स्मार्ट सिटी में आतंकी हमले के विरोध में बढ़ रहा आक्रोश
फरीदाबाद के स्मार्ट सिटी में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। लोग कैंडल मार्च और प्रदर्शन कर रहे हैं, आतंकियों को मौत की सजा देने की मांग कर रहे हैं। कई धार्मिक और...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकियों के विरोध में स्मार्ट सिटी के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्मार्ट सिटी के लोग कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। रोष प्रदर्शन का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। मस्जिदों में काली पट्टी बांधकर नमाजियों नर जुमे की नमाज अदा की और इस हमले में जान गंवाने वालों के लिए शोक प्रकट किया। आतंकियों को मौत की सजा देने की मांग की। आक्रोशित लोग पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोग खून का बदला खून की कार्रवाई चाहते हैं। इस क्रम में शुक्रवार को राष्ट्र रक्षा मंच के आह्वान पर शहर से गांव गली-चौराहों पर निकला विरोध कैंडल मार्च निकाला गया पाकिस्तान का पुतला जलाकर विरोध व्यक्त किया गया। राष्ट्र रक्षा मंच के संयोजक बीआर भाटिया ने बताया कि पहलगाम की आतंकी घटना पाकिस्तान का हिन्दुस्तान पर सीधा हमला है। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश है। वहीं ग्रेटर फरीदाबाद के गांव ददसिया में सरपंच धर्मपाल के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
जागृत हिन्दू समाज, सभी धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, आरडब्ल्यूए इत्यादि की सहभागिता के साथ बीके चौक पर एकत्रित होकर बड़कल एसडीएम कार्यालय गोल्फ कोर्स पहुंचकर ज्ञापन दिया। पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड के विरोध में सेक्टर-37 की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने विरोध प्रदर्शन और एसएचओ सराय ख्वाजा को ज्ञापन सौंपा। इसी क्रम में शनिवार को लघु सचिवालय पर जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। इसमें शहर के अलग अलग हिस्सों से लोग अपने अपने वाहनों से आकर सेक्टर-12 में एकत्रित होंगे। इंद्रप्रस्थ एवं अरावली नगर एनएचपीसी चौक पर एकत्रित होकर वहां से एनएच पर सर्विस रोड से सेक्टर-12 पहुंचेंगे। विवेकानंद, गुरुनानक एवं बाबा मोहन राम बीके चौक पर एकत्रित होकर नीलम पुल के रस्ते होते हुए सेक्टर -12 पहुंचेंगे।
हिंदू जागरण मंच ने पैदल मार्च निकाला
हिंदु जागरण मंच ने शुक्रवार को बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी से पैदल मार्च निकाला। लोग आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बल्लभगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। हिंदु जागरण मंच के बैनर तले लोगों ने एसडीएम मयंक भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा। मंच के जिला संयोजक अरुण कुमार और प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुशील कुमार की देखरेख में सैकड़ों लोगों ने पैदल मार्च निकाला।
जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शुक्रवार को अपने जन्मदिवस को राष्ट्र के प्रति एक संवेदनशील संकल्प दिवस में परिवर्तित कर दिया। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति और देश की एकता के लिए सेक्टर-15 स्थित सामुदायिक केंद्र में एक विशेष हवन का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा क यह समय जश्न का नहीं, बल्कि संकल्प और शोक का है। देश के भीतर हो रही ऐसी बर्बर घटनाओं पर हमें एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी।
कश्मीर जाने से स्मार्ट सिटी के लोग कर रहे तौबा
स्मार्ट सिटी के लोगाें ने गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर जाने से भी तौबा कर ली है। कश्मीर जाकर छुट्टियां मनाने वाले लोग अब अपनी बुकिंग रद्द करवा रहे हैं। अब वह अब ग्रीष्म अवकाश में उत्तराखंड के पहाड़ों की वादियों में परिवार के साथ जाने की तैयारी कर रहे हैं। लोगों द्वारा बुकिंग करने से टैक्सी चालक भी परेशान हैं। उन्हें लोगों की पेमेंट वापस करनी पड़ रही है। एनआईटी दो निवासी टैक्सी चालक हितेश ने बताया कि गर्मी की छुट्टियां कमाने के दिन होते हैं। एक सीजन में छह से सात ट्रिप कश्मीर के भी मिल जाते है और कश्मीर ट्रिप में अच्छी कमाई भी होती है, लेकिन पहलगाम हमले के बाद तीन लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी है। अब उनके पास कश्मीर की मात्र दो ही बुकिंग बची हैं। अधिकतर लोग उत्तराखंड के लिए टैक्सी बुक करवा रहे हैं।
उलामा-ए-किराम ने आतंकियों को मौत की सजा देने की मांग की
शुक्रवार को मस्जिदों में नमाजियों ने जुमे की नमाज काली पट्टी बांधकर अदा की। नमाजियों ने हमले में मरने वालों के लिए शोक प्रकट किया और आतंकियों को मौत की सजा देने की मांग की। पहलगाम में कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हुए मेवात के उलामा-ए-किराम ने मांग की है कि हमले के दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। जामियातुल शेख मुहम्मद कासिम के प्रधानाचार्य मौलाना राशिद कासमी, शैखुल हदीस बड़ा मदरसा नूंह मुफ्ती जाहिद हुसैन कासमी, जमीअत उलामा पलवल के अध्यक्ष मौलाना लुकमान कासमी, जमीअत उलामा हरियाणा के उपाध्यक्ष मौलाना शेर मुहम्मद अमिनी,जमीअत उलामा फरीदाबाद के अध्यक्ष मौलाना जमालुद्दीन ऊंचा गांव ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश इस बर्बर हमले से स्तब्ध है। यह घटना न केवल अमानवीय है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और इस हमले के पीछे की साजिश को बेनकाब किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।