Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsNuh District Receives 3 Crore Fund from Niti Aayog for Infrastructure and Social Development

नीति आयोग ने नूंह को किया 3 करोड़ रुपए से सम्मानित

नीति आयोग ने नूंह जिले को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत 3 करोड़ रुपये की निधि से सम्मानित किया है। यह राशि बुनियादी ढांचे के सुधार, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सेवाओं में सुधार के लिए उपयोग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 22 Feb 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
नीति आयोग ने नूंह को किया 3 करोड़ रुपए से सम्मानित

नूंह, कार्यालय संवाददाता। नीति आयोग ने नूंह जिले को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत 3 करोड़ रुपये की निधि से सम्मानित किया है। यह राशि जिले के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सेवाओं में सुधार लाने के लिए इस्तेमाल की जाएगी, ताकि समावेशी विकास और बेहतर सेवा वितरण सुनिश्चित किया जा सके। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि नूंह जिले को यह सम्मान उसके समर्पण और विकास में निरंतर प्रगति के लिए मिला है। उन्होंने बताया कि इस निधि का उपयोग आंगनवाड़ी केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य बुनियादी ढांचों को सुधारने में किया जाएगा, ताकि प्रत्येक नागरिक, खासकर महिलाओं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और पोषण मिल सके। उपायुक्त का कहना है कि नीति आयोग ने जिले की विकास यात्रा को सराहा है और इसके बुनियादी ढांचे में सुधार को आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना है।

गौरतलब है कि नीति आयोग, जो सरकार के प्रमुख विचार और रणनीतिक योजना का हिस्सा है, आकांक्षी जिलों को विकास में सहायता प्रदान करता है। इसके तहत नीति आयोग इन जिलों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति की समीक्षा करता है और इनकी विकास योजनाओं को गति देने के लिए वित्तीय मदद प्रदान करता है। इस निधि का उद्देश्य केवल बुनियादी ढांचे को सुधारना नहीं बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति, पोषण, रोजगार, और अन्य आवश्यक सेवाओं को भी सुलभ बनाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें