Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsInternational Surajkund Crafts Fair Bus Schedule and Operations in Ballabgarh

सूरजकुंड मेले के लिए शुक्रवार से चलेंगी 20 बसें

38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले के लिए बल्लभगढ़ से बसें सुबह 7 बजे से शुरू होंगी। हर 30 मिनट में बसें उपलब्ध रहेंगी, जबकि शनिवार और रविवार को हर 15 मिनट में बसें चलेंगी। 20 बसों का संचालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 6 Feb 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
सूरजकुंड मेले के लिए शुक्रवार से चलेंगी 20 बसें

बल्लभगढ़। 38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से पहली बस बल्लभगढ़ से बस चलेगी। प्रत्येक 30 मिनट के बाद पर्यटकों को बस मिलेगी। इसके अलावा शनिवार व रविवार को प्रत्येक 15 मिनट के बाद बस का संचालन होगा। रोडवेज प्रशासन ने प्रत्येक दिन 20 बसों के संचालन की व्यवस्था की है, किन्तू पर्यटकों की संख्या बढ़ता देख बसों की संख्या को और भी बढ़ाया जा सकेंगा। जिसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर रखी है। हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद महाप्रबंधक लेखराज ने खुलासा किया कि अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में बसों का ठीक ढंग से संचालन के चलते ड्राइवरों व कंडक्टरों की छुट्टी पर पाबंदी लगा दी है। इसके अलावा सभी को साफ-सुथरी वर्दी पहनने के निर्देश भी दिए है। जो वर्दी नहीं पहनकर आएगा उस पर 1000 रुपये जुर्माना किया जाएगा। महाप्रबंधक ने बताया कि बस व्यवस्था को बेहत्तर रखने के लिए 6 इंस्पेक्टर की ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि किसी भी पर्यटक को बस के आवागमन में परेशानी नहीं हो। विभाग की ओर से बसों की समय सारिणी और किराया सूची भी जारी कर दी है।

38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले के लिए बसों की समय सारिणी

बसों का संचालन सुबह 7.00 बजे से रात 21.00 बजे तक किया गया है। इसके लिए विभाग ने 20 बसें चलाने का फैसला लिया है।

यहां से मिलेगी बस सेवा

बल्लभगढ़ बस अड्डे से तुगलकाबाद के लिए बस वाया एनआइटी सूरजकुंड

सुबह 7.00,8.00,9.00 व10.00 बजे, दोपहर 12.00 दोपहर 13.30 शाम-15.00,16.30,17.30 व 17.30 बजे

तुगलकाबाद से बल्लभगढ़ बस अड्डा, वाया सूरजकुंड

सुबह 8.30,9.30,10.30,11.30 दोपहर-13.30 शाम-15.00 शाम-16.30, 18.30 व रात्रि-19.00

बल्लभगढ़ बस अड्डे से सूरजकुंड वाया एनआइटी सुबह-7.30,8.30,9.30,10.30 दोपहर-12.30 दोपहर-13.00,14.30,15.30, शाम-16.00 शाम-19.30

सूरजकुंड से बल्लभगढ़ बस अड्डा वाया एनआइटी

सुबह 8.30, 9.30,10.30,11.30

दोपहर-13.30 दोपहर-2.00,15.30 शाम-16.30 शाम-17.15 रात्रि-21.00

बल्लभगढ़ बस अड्डे से सूरजकुंड वाया ओल्ड फरीदाबाद बदरपुर

सुबह-7.15,8.15,10.45,11.45 दोपहर-13.45 दोपहर-14.45

सूरजकुंड से बल्लभगढ़ बस अड्डा वाया बदरपुर, ओल्ड फरीदाबाद

सुबह-8.45,9.45 दोपहर-12.15 दोपहर-13.45 शाम-15.15 शाम-16.15

बडखल मेट्रो स्टेशन फरीदाबाद से सूरजकुंड मेले के लिए बस शटल सेवा (मिनी बसें )

सुबह-8.00,9.00.10.00,11.00 दोपहर 12.00,13.00,14.00,15.00 शाम 16.00,17.00 व 18.00 बजे तक

मेला स्थल सूरजकुंड से बडखल मेट्रो स्टेशन लिए बस शटल सेवा (मिनी बसें )

सुबह 8.30, 9.30, 10.30, 11.30 दोपहर 12.30, 13.30, 14.30, 15.30 शाम 16.30,17.30 व 18.30 बजे

किराया सूची

बड़खल मेट्रो स्टेशन से सूरजकुंड मेला परिसर : 10 रुपये

बल्लभगढ़ से सूरजकुंड मेला परिसर : 25 रुपये

बदरपुर से सूरजकुंड मेला परिसर : 20 रुपये

हैप्पी कॉर्ड वाले यात्री : मुफ्त में करेंगे यात्रा

लेखराज महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज, फरीदाबाद : सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले के लिए बसों की किसी प्रकार से कमी नहीं रहने दी जाएगी। 20 बसों को प्रतिदिन चलाया जाएगा। दो बसों को बड़खल मेट्रो स्टेशन से आवाजाही के लिए रखा जाएगा। सभी प्रमुख जगहों पर बसों के टाइम टेबल भी रखे जाएंगे। इसके अलावा सभी ड्राइवर व कंडक्टर को साफ-सुथरी वर्दी में ड्यूटी करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें