Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsInformation given to the control room when the shop opened one was caught

दुकान खुलने पर कंट्रोल रूम को दी सूचना, एक को दबोचा

दो के खिलाफ मामला दर्ज फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता लॉक डाउन में आदेश की अवेहलना करने पर अब लोग खुद पुलिस को सूचना देकर उन्हें पकड़वाने का काम कर रहे हैं। ओल्ड फरीदाबाद के सय्यदवाड़ा इलाके में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 11 April 2020 04:11 PM
share Share
Follow Us on
दुकान खुलने पर कंट्रोल रूम को दी सूचना,  एक को दबोचा

फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददातालॉकडाउन में आदेश की अवेहलना करने पर अब लोग खुद पुलिस को सूचना देकर उन्हें पकड़वाने का काम कर रहे हैं। ओल्ड फरीदाबाद के सय्यदवाड़ा इलाके में शुक्रवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया। जब नाई की एक दुकान खुलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को दुकान से गिरफ्तार किया जबकि दूसरा मौके से भाग निकला। शुक्रवार को ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र से किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके बताया कि उनके इलाके में नाई की एक दुकान खुली हुई है। सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि वहां सलमान नाम के एक व्यक्ति ने नाई की दुकान खोली हुई है। सलमान व उसके साथी अभिजीत नाई की दुकान खोलकर सोशल डिस्टेंसिंग की अवेहलना कर रहे हैं। पुलिस को देख उनमें से सलमान वहां से भाग निकला, जबकि दूसरे आरोपी युवक अभिजीत को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें