उपायुक्त ने सीएम के दौरे को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
पलवल के उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के होडल दौरे की तैयारी के तहत अस्पताल और अनाज मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों को...

पलवल। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 30 अप्रैल को होडल दौरे को लेकर उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंगलवार को गौ सेवा धाम अस्पताल और होडल अनाज मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री यहां विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे और अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। उपायुक्त ने हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल, जनसभा स्थल और पार्किंग की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कड़ी सुरक्षा, मजबूत बैरिकेडिंग और समय से पहले सभी इंतजाम पूरे करने के निर्देश दिए। एमडी पलवल शुगर मिल विकास यादव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए हर विभाग अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।