Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHeavy Truck Congestion at Badarpur Border Due to GRAP 4 Restrictions on NH-44

ग्रैप चार में प्रतिबंध से हाईवे पर खड़े हो रहे भारी माल वाहक वाहन

फरीदाबाद में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान चार के लागू होने से बदरपुर बार्डर पर भारी मालवाहक वाहनों का जमावड़ा बढ़ गया है। वाहन चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे अन्य चालकों को परेशानी हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 25 Nov 2024 06:44 PM
share Share
Follow Us on
ग्रैप चार में प्रतिबंध से हाईवे पर खड़े हो रहे भारी माल वाहक वाहन

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) चार में प्रतिबंध से दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर बदरपुर बार्डर के पास भारी मालवाहक वाहनों का जमावड़ा बढ़ रहा है। दिल्ली पहुंचने की आस में वाहन चालक हाईवे पर ही वाहन खड़े कर रहे हैं। इससे अन्य वाहन चालकों की परेशानी बढ़ रही है। साथ ही हादसे की आशंका बढ़ गई है। आरोप है कि भारी मालवाहक वाहन के चालक द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद, दिल्ली आदि शहरों में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की रोकथाम के लिए पिछले हफ्ते ग्रैप चार लागू किया गया। इस बाबत पुलिस की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई है। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि ग्रैप चार के दौरान राजधानी दिल्ली में आवश्यक वस्तु,सेवाएं प्रदान करने वाले भारी माल वाहनों के अलावा एलएनजी/सीएनजी/इलेक्ट्रिक ट्रक को प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा बीएस चार डीजल इंजन वाहन और बाहर के पंजीकृत एलसीवीएस वाहनों के लिए राजधानी दिल्ली में प्रवेश वर्जित किया गया है। दिल्ली में पंजीकृत डीजल से चलने वाले (आवश्यक वस्तुएं, सेवाएं सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों को छोड़कर) मध्यम माल वाहक (एमजीवीएस) एवं भारी माल वाहक (एचजीवीएस) वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है। फरीदाबाद में भी 10 साल पुराने डीजल वाहन एवं 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों का संचालन पूर्णतः वर्जित किया गया है। ऐसे में इस तरह के वाहनों को बदरपुर बार्डर के पास पुलिस नाका लगाकर रोक रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस के रोके जाने के बाद भारी मालवाहक वाहन सड़क किनारे वाहन खड़े कर रहे हैं।

बदरपुर बार्डर ज्यादा वाहनों का होता है आवागमन

दिल्ली-आगरा हाईवे स्थित बदरपुर बार्डर से रोजाना एक लाख के आसपास वाहन दिल्ली और फरीदाबाद की ओर आते-जाते हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, कोसीकलां,हरियाणा के पलवल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद आदि क्षेत्रों में यहां से आवागमन आसान है। लिहाजा उद्योगों से सामान लेकर भारी मालवाहक वाहन सीमावर्ती क्षेत्र बदरपुर होते हुए दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, उत्तराखंड आदि की ओर जाते हैं। लेकिन बदरपुर एलिवेटेड फ्लाइओवर से पहले टोल टैक्स के पास पुलिस नाके लगाकर वर्जित वाहनों की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की जांच से बचने के लिए चालक हाईवे पर जगह-जगह भारी मालवाहक वाहन खड़े कर रहे हैं।

दो किलोमीटर के दायरे में खड़े हो रहे अधिक वाहन

बदरपुर बार्डर पर स्थित पुलिस नाके से बचने के लिए चालक एनएचपीसी से ही अपने भारी मालवाहक वाहनों को हाईवे किनारे खड़ा करना शुरू कर दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेन हाईवे के अलावा सर्विस लेन पर भी ऐसे वाहन खड़े हो रहे हैं। मौजूदा समय में ऐसे वाहन नाका हटने के इंतजार में दिन और रात में भी खड़े रहते हैं। इससे हादसे का खतरा बढ़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें