Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana Roadways 13 Happy Card Beneficiaries Yet to Claim Free Travel

बसों में मुफ्त सफर के लिए 13 फीसदी लाभार्थियों ने नहीं लिए हैप्पी कार्ड

हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो से 13 प्रतिशत हैप्पी कॉर्ड लाभार्थियों ने अभी तक अपने कॉर्ड नहीं लिए हैं। 8709 बीपीएल लाभार्थियों में से 1129 लाभार्थी अब भी कॉर्ड लेने नहीं आए हैं, जबकि 100 रुपये देकर वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 24 Jan 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
बसों में मुफ्त सफर के लिए 13 फीसदी लाभार्थियों ने नहीं लिए हैप्पी कार्ड

बल्लभगढ़, संवाददाता। हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो से 13 प्रतिशत हैप्पी कॉर्ड लाभार्थी अपने-अपने कॉर्ड नहीं ले गए हैं। जो अब तक रोडवेज द्वारा दिए जाने वाली 1000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा से महरूम है। डिपो में 8709 बीपीएल लाभार्थियों के कार्ड बनकर आए थे, जिनमें से आज तक करीब 7580 लाभार्थी अपने कॉडे ले गए, लेकिन आज भी 1129 लाभार्थी अपना कॉर्ड लेने रोडवेज में नहीं आ रहे हैं। हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक लेखराज के अनुसार 1129 लाभार्थियोंके हैप्पी कॉर्ड विभाग में तैयार रखे है। केवल उन्हें 100 रुपये देने होंगे और वह 1000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा कर सकते हैं, लेकिन लाभार्थी कॉर्ड लेने नहीं आ रहे हैं। जिनमें से कुछ फोन नहीं उठाते तो कुछ बाद में आने की बात कर रहे हैं और कुछ बोलने को तैयार नहीं है। इन लाभार्थियों को अनेको बार-बार फोन किया जा चुका है। काफी तो ऐसे हैँ जिन्होंने रोडवेज के नंबरों तक कोई ब्लॉक में डाल दिया है। उन्होंने दावा किया कि 87 प्रतिशत लाभार्थी लोकल रूट पर हैप्पी कॉर्ड योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि यह योजना 7 जून 2024 को शुरू की गई थी। एक साल के बाद इस कॉर्ड को मात्र 60 रुपये जमा कराकर रिचार्ज कराया जा सकेगा।

क्या है हैप्पी कार्ड स्कीम

हरियाणा में हैप्पी कार्ड योजना पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई थी। योजना के तहत हरियाणा के गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाले लोग हर साल 1000 किलोमीटर तक फ्री में बस में सफर कर सकेेंगे। इसके लिए योग्य लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड दिया गया है। जिसके पास यह स्मार्ट कार्ड केवल वही व्यक्ति बस में फ्री में सफर कर सकेगा। यह कॉर्ड हरियाणा रोडवेज की बसों में ही मान्य हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें