Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana Excise Department Reviews GST Amnesty Scheme Implementation

जीएसटी एमनेस्टी योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित

फरीदाबाद में हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने जीएसटी एमनेस्टी योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की। आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना का लाभ अधिकतम करदाताओं तक पहुंचे। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 24 Feb 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
जीएसटी एमनेस्टी योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित

फरीदाबाद। हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने जीएसटी एमनेस्टी योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए सोमवार को सेक्टर-12 स्थित कार्यालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता आबकारी एवं कराधान आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने की, जिसमें विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना का लाभ अधिक से अधिक करदाताओं तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह योजना उन करदाताओं के लिए है, जिन पर 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के दौरान हरियाणा जीएसटी अधिनियम-2017 की धारा-73 के तहत बकाया कर देनदारी है। इसके तहत पात्र करदाताओं को ब्याज और जुर्माने में राहत दी जाएगी, जिससे उनकी कुल देयता में कमी आएगी। बैठक में कर चोरी रोकने और राजस्व रिसाव पर नियंत्रण पर भी चर्चा हुई। आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे निगरानी तंत्र को मजबूत करें और किसी भी अनियमितता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इस मौके पर संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त, उप आयुक्त, ईटीओ और एईटीओ समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें