Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana Board Releases 9th and 11th Grade Exam Dates Strict Rules on Mobile Phones

9वीं और 11वीं कक्षाओं की डेटशीट जारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षा की डेटशीट जारी की है। 11वीं की परीक्षा 17 फरवरी से और 9वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा में मोबाइल फोन और कैलकुलेटर लाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 7 Feb 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
9वीं और 11वीं कक्षाओं की डेटशीट जारी

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार को 9वीं और 11वीं के छात्रों की डेटशीट जारी कर दी गई। इसके तहत 11वीं की परीक्षा 17 फरवरी से होगी। वहीं, 9वीं कक्षा की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू की जाएगी। परीक्षा में मोबाइल फोन और कैलकुलेटर ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। भिवानी स्थित हरियाणा शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 9वीं की परीक्षा 20 दिन चलेगी और 10 मार्च को खत्म होगी। वहीं, 11वीं की परीक्षा 26 दिन चलेगी और 15 मार्च को खत्म होगी। दोनों कक्षाओं के पाठ्यक्रम की परीक्षाएं सुबह साढ़े 8 बजे से साढ़े 11 बजे तक एक ही सत्र में होंगी। यह परीक्षा स्कूल स्तर पर होगी।

एनआईटी 5 स्थित गोर्वमेंट गर्ल्स स्कूल की प्राचार्य डॉ. सीमा ने बताया कि 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों का पाठ्यक्रम खत्म करा दिया गया। अब सभी छात्रों की परीक्षा की रिविजन कराई जा रही है। छात्रों की परीक्षा की डेटशीट आ गई है, जिसके बाद छात्रों की तैयारी और तेज कर दी जाएगी। साथ ही छात्रों का परिणाम और बेहतर करने पर ध्यान दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें