Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsGreater Faridabad to Host Special Camps for Resolving Builder-Investor Disputes

सोसाइटियों में निवेशक-बिल्डर के बीच विवाद सुलझाने की तैयारी

फरीदाबाद में बिल्डरों और निवेशकों के बीच विवादों के समाधान के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। हरियाणा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा यह योजना तैयार की गई है। चुनाव बाद हर सोसाइटी में हर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 12 Feb 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
सोसाइटियों में निवेशक-बिल्डर के बीच विवाद सुलझाने की तैयारी

फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद की विभिन्न सोसाइटियों में निवेशकों और बिल्डरों के बीच बढ़ते विवादों के समाधान के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर हरियाणा टाउन एंड कंट्री प्लांनिग विभाग ने योजना तैयार की है, जिसमें स्थानीय निवासियों और बिल्डर प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेंगे। चुनाव बाद योजना पर काम शुरू किया जाएगा। इससे लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। तेजी से विकसित हो रहे ग्रेटर फरीदाबाद में 70 से अधिक छोड़ी बड़ी सोसाइटियां है। पिछले कुछ सालों में बिल्डरों के खिलाफ निवेशकों और निवासियों की शिकायते तेजी से बढ़ी हैं। कई लोग अधूरे प्रोजेक्ट, सुविधाओं की कमी और अन्य अनियमितताओं को लेकर परेशान हैं। इन्हें लेकर लोग कई बार प्रशासन से समाधान की मांग कर चुके हैं। आये दिन लोग बिल्डर के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करते हैं। इन्हीं शिकायतों को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि चुनाव बाद हर सोसाइटी में हर माह खुला दरबार लगाया जाएगा, जहां समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे : समाधान शिविर के दौरान बिल्डरों और निवासियों के बीच सीधे संवाद स्थापित किया जाएगा। डीटीपी विभाग के अधिकारी मौके पर ही समस्याओं को सुनेंगे और उनका निस्तारण करने का प्रयास करेंगे। यदि किसी मामले में तुरंत समाधान संभव नहीं होगा, तो उसे रिकॉर्ड में लेकर संबंधित विभाग को आगे कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। डीटीपी की इस पहल से उन लोगों को राहत मिलेगी जो लंबे समय से अपनी समस्याओं के समाधान का इंतजार कर रहे है। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की बैठकों से बिल्डरों पर जवाबदेही तय होगी और विवादों का त्वरित समाधान संभव हो सकेगा।

कई बिल्डर ऐसे है जिनमें लोगों ने निवेश किया है। बिल्डर लोगों को प्रॉपर्टी उपलब्ध नहीं करवा पा रहे है। इससे लोगों में असंतोष बढ़ रहा है। डीटीपी विभाग सोसाइटियों में जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देगा,और मौके पर समस्याएं सुनेगा।

- मनीष यादव, जिला नगर योजनाकार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें