Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsGorakhshak Group Assaults Drivers on KMP Expressway Over Animal Smuggling Suspicion

पशु तस्करी के शक में पीटकर नाले में फेंका

पलवल के केएमपी एक्सप्रेसवे पर गोरक्षक दल ने पिकअप चालक और परिचालक को पशु तस्करी के संदेह में रोका और उनकी पिटाई की। इसके बाद दोनों को नाले में फेंक दिया गया। घायल चालक ने सोहना थाने में शिकायत दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 25 Feb 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
पशु तस्करी के शक में पीटकर नाले में फेंका

पलवल। केएमपी एक्सप्रेसवे पर गोरक्षक दल के कुछ सदस्यों ने पिकअप गाड़ी के चालक और परिचालक को पशु तस्करी के शक में रोककर उनसे मारपीट कर दी। इसके बाद दोनों को नाले में फेंक दिया। किसी तरह बचकर निकले चालक ने सोहना थाने में शिकायत की, लेकिन मामला पलवल जिले का होने के कारण उसे कैंप थाना भेज दिया गया। पुलिस ने चालक के बयान पर जांच शुरू कर दी है और लापता परिचालक की तलाश की जा रही है। घटना शनिवार रात की है। राजस्थान के गंगानगर जिले के छहम गांव निवासी बाल किशन अपने साथी संदीप के साथ लखनऊ से पिकअप गाड़ी में सामान लेकर लौट रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे केएमपी एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार तीन युवकों ने उनकी गाड़ी रोक ली।

कुछ ही देर में अन्य युवक भी वहां पहुंच गए। उन्होंने खुद को गोरक्षक बताते हुए आरोप लगाया कि पिकअप में पशु तस्करी हो रही है। बाल किशन ने बताया कि गाड़ी में कोई पशु नहीं था, लेकिन आरोपियों ने जबरन गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और दोनों को बाहर खींचकर बुरी तरह पीटा।

इसके बाद एक युवक उनकी पिकअप चलाकर ले गया और रास्ते में भी दोनों को पीटता रहा। सिलौनी गांव के पास आरोपियों ने दोनों को नाले में फेंक दिया और उनसे मोबाइल और नगदी छीन ली। किसी तरह नाले से बाहर निकले बाल किशन ने राहगीरों की मदद से सोहना थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। हालांकि, सोहना पुलिस ने मामला पलवल जिले का बताकर कैंप थाना भेज दिया।

चालक अस्पताल में भर्ती, साथी की तलाश

कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। घायल चालक बाल किशन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि उसके साथी संदीप अभी लापता है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। थाना प्रभारी के अनुसार, बाल किशन ने अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन जैसे ही वह शिकायत देगा, उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस गोरक्षकों द्वारा लाई गई पिकअप को थाने में खड़ा कर मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें