Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFruit and Vegetable Vendors in Hathin Struggle for Permanent Space Forced to Sell on Streets

हथीन में सब्जी मंडी के लिए निश्चित स्थान नहीं

हथीन में फल और सब्जी विक्रेताओं को स्थायी जगह नहीं मिल रही है। नगर परिषद और प्रशासन इनकी व्यवस्था करने में विफल रहे हैं। विक्रेता फुटपाथ पर बेचने को मजबूर हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 2 Sep 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on
हथीन में सब्जी मंडी के लिए निश्चित स्थान नहीं

पलवल/हथीन। हथीन में सब्जी और फल विक्रेताओं को स्थायी जगह नहीं मिल रहा। इस कारण वे फुटपाथ पर सब्जी और फल बेचने को विवश हैं। इनकी बैठने की पुख्ता व्यवस्था कराने में नगर परिषद और प्रशासन नाकाम रहा है। बता दें कि हथीन में कोई सब्जी मंडी नहीं है। सब्जी मंडी नहीं होने के कारण शहर के सब्जी व फल विक्रेताओं को सड़क के किनारे के साथ-साथ सब्जी बेचनी पड़ रही है। यह सिलसिला करीब दो दशक से चला आ रहा है। हालांकि इस दौरान सब्जी मंडी के लिए जगह की व्यवस्था करने का मामला उठता रहा है। सबसे पहले अनाज मंडी में पड़ी खाली जगह में सब्जी मंडी के लिए जगह की नपा की तरफ से व्यवस्था करने की बात चली थी। यह योजना भी सिरे नहीं चढ़ पाई। इसके बाद खंड कार्यालय के समीप भी पंचायत समिति की खाली पड़ी भूमि में सब्जी विक्रेताओं के लिए योजना नपा की तरफ से बनाई गई, लेकिन पंचायत समिति ने यह जगह देने से मना कर दिया। इसके बाद विश्राम गृह के सामने खाली जगह तथा आईटीआई के समीप पड़ी जगह में सब्जी विक्रेताओं की बात चली । लेकिन, इन जगहों का मामला कोर्ट में चले जाने की वजह से यह योजना भी सिरे नहीं चढ़ सकी। जगह के अभाव के कारण सैंकड़ों सब्जी व फल विक्रेता मजबूरीवश सड़क के साथ-साथ सब्जी व फल बेचने को मजबूर हैं। सड़क के साथ सब्जी व फल बेचने से सड़क पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इसलिए नपा प्रशासन सैकड़ों बार सब्जी व फल विक्रेताओं को यहां से खदेड़ चुकी है। लेकिन, कुछ दिन बाद ये लोग यहां पर फिर से जमा हो जाते हैं। बार-बार हटाए जाने से दुखी सब्जी व फल विक्रेता आहत हैं। इन लोगों का कहना है कि उन्हें स्थायी ऐसी जगह की व्यवस्था करनी चाहिए, जहां से हटाया ना जा सके, लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है।

सब्जी विक्रेता राजू का कहना है कि जगह की व्यवस्था के लिए सब्जी-फल विक्रेताओं ने जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से भी गुहार लगाई है। आश्वासन मिला है, लेकिन देखना है कि जगह कब मिलेगी। वहीं, सब्जी विक्रेता नोमान ने बताया कि हथीन में वर्षों से रेहड़ी-पटरी पर सब्जी व फल बेचना मजबूरी है। जगह के लिए शासन प्रशासन से कई बार आवाज उठाई है। लेकिन किसी ने उनकी समस्या किसी ने नहीं सुनी। सब्जी विक्रेता वहीद का कहना है कि बच्चों को पालना है। इसलिए गुजारे के लिए सब्जी बेचनी पड़ रही है। लेकिन, जगह अभाव के कारण आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हथीन नपा की तरफ से कई बार यह चाहा गया है कि फल-सब्जी बेचने वालों के लिए जगह की पुख्ता व्यवस्था हो। लेकिन, हर बार कोई ना कोई तकनीकी वजह से जगह की व्यवस्था नहीं हो पाई। इसके लिए प्रयास जारी है।

- देवेंद्र, सचिव नपा हथीन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें