डीसी-11 ने सात विकेट से मुकाबला जीता
फरीदाबाद में जिला प्रशासन के रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत गोठड़ा मोहब्ताबाद में डीसी-11 और एमएलए-11 के बीच क्रिकेट मैच हुआ। MLA-11 ने 150 रन बनाए, लेकिन डीसी-11 ने 7 विकेट से जीत हासिल की। विजेताओं...

फरीदाबाद। जिला प्रशासन के रात्रि ठहराव कार्यक्रम के गांव गोठड़ा मोहब्ताबाद स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी के मैदान पर डीसी-11 और एमएलए-11 के बीच मुकाबला खेला गया। मैच का शुभारंभ टॉस से हुआ। एमएलए-11 टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 150 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसी-11 ने मैच को धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट से जीत हासिल की। मैच के उपरांत हुए पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को स्मृति चिन्ह और ट्रॉफी प्रदान की गई। एनआईटी से विधायक सतीश फागना ने बताया की खेल हम सबके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, खेल खेलने से मनुष्य का सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी दुरुस्त होता है। इस फ्रेंडली क्रिकेट प्रतियोगिता के कारण शासन- प्रशासन के बीच आपसी तालमेल बढ़ा। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि रात्रि शिविर के दौरान इस प्रकार के आयोजन सामूहिक सहभागिता और आपसी समझ को मजबूत करते हैं। यह मैच सिर्फ क्रिकेट का नहीं, बल्कि सौहार्द और समन्वय का प्रतीक रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।