Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFraud Case Against WTC Builder 14 Victims Lose 2 42 Crore

डब्ल्यूटीसी के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज

फरीदाबाद के सेंट्रल थाना की पुलिस ने बिल्डर कंपनी डब्ल्यूटीसी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि कंपनी ने 14 लोगों से 2 करोड़ 42 लाख रुपये लेकर उन्हें प्लॉट नहीं दिए और न ही पैसे वापस किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 25 April 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
डब्ल्यूटीसी के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज

फरीदाबाद। सेंट्रल थाना की पुलिस ने चर्चित बिल्डर कंपनी डब्ल्यूटीसी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि बिल्डर ने करीब 14 लोगों से दो करोड़ 42 लाख रुपये लेकर उन्हें प्लॉट नहीं दिए। साथ ही पैसे भी वापस नहीं किए। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत कृष्णा विहार सेक्टर 21 निवासी अभिषेक कुमार चौधरी, बृज मोहन, प्रितमोझा, निहारिका दत्ता, नितिन खत्री, सचिन मित्तल, रवि गुप्ता, चन्दन पाण्डेय, महेश अग्रवाल, सपरा शाह मोक्षा शर्मा, हरीश कुमार , राजेश कक्कड़,अन्जू शर्मा व मीनाक्षी सैनी आदि ने दी है। आरोप है कि बिल्डर कंपनी ने प्लॉट बेचने के लिए जमीन की खरीद बिक्री कराने वाले स्थानीय दलालों का सहारा लिया था।

साथ ही समाचार पत्र, टीवी चैनल आदि पर प्लॉट को लेक प्रचार-प्रसार किया। साथ ही अपने कागजात में बताया कि डब्ल्यूटीसी फरीदाबाद डब्ल्यूटीसीए-न्यूयॉर्क की एक सहायक कंपनी है। साथ ही इसे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, न्यूयॉर्क द्वारा लॉन्च किया गया है। झांसा में आकर लोगों ने प्लॉट के नाम पर लोगों ने निवेश किया। पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों ने झांसा देकर 2500 से अधिक लोगों से पैसे लिए। इसके बाद उन्हें न तो प्लॉट दिया और न ही निवेश के पैसे वापस किए। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया कि डब्ल्यूटीसी के खिलाफ धोखाधड़ी के अबतक करीब 27 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें