Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFather-sons beat mother-son for removing motorcycle

मोटरसाइकिल हटाने को लेकर पिता-पुत्रों ने मां-बेटे को पीटा

11122

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 1 March 2020 07:47 PM
share Share
Follow Us on
मोटरसाइकिल हटाने को लेकर पिता-पुत्रों ने मां-बेटे को पीटा

दबंगई- घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ झगड़ा - घर में घुसकर की मारपीट, सोने की चेन भी छीन ले गए फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी में घर के सामने बाइक खड़ी करने के विवाद में पिता-पुत्रों ने मिलकर मां-बेटे के साथ जमकर मारपीट की। आरोप है कि हमलावर कारोबारी युवक को तेजधार हथियार से वार कर घायल करने के बाद फरार हो गए। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक,बसेलवा कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय संतवीर पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त का काम करते हैं। 28 फरवरी को उससे उसका दोस्त विक्की मिलने आया था। विक्की ने अपनी बाइक को उसके घर के सामने खड़ा कर दिया। इसी दौरान वहां पड़ोसी महाराज सिंह आ गया और उससे बाइक को हटाने के लिए कहा। जब कारोबारी ने कुछ देर बाद बाइक हटाने की बात कही तो कथित तौर पर पड़ोसी के बेटे अमित और अनुज ने गुस्से में कारोबारी के साथ मारपीट कर दी। वहीं तेजधार हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया। जब वह बचने के लिए अपने घर में घुसा तो तीनों पिता-पुत्र उसके घर में घुस गए। आरोप है कि उक्त आरोपियों ने कारोबारी और उसकी मां सविता के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान कारोबारी के गले की सोने की चेन गुम हो गई। पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में घायल कारोबारी को आठ चोट लगने का जिक्र किया है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें