पलवल में बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत
पलवल में सोहना मार्ग पर एक बस की टक्कर से बाइक सवार युवक विशाल वशिष्ठ की अस्पताल में मौत हो गई। उसके पिता की शिकायत पर पुलिस ने बस के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव का...

पलवल, संवाददाता। सोहना मार्ग पर बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर बस के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद के अनुसार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी देवेंद्र वशिष्ठ ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी कार में सोहना से वापस पलवल अपने घर लौटकर आ रहा था। उसी दौरान उसका बेटा विशाल वशिष्ठ कार के आगे-आगे अपनी बुलेट बाइक पर चल रहा था, जो उन्हें रास्ते में आता हुआ मिला था। लेकिन जब उसके बेटे की बाइक एसएनडी स्कूल से आगे पलवल की तरफ पहुंची तभी एक पिले रंग की बस का चालक अपनी बस को तेज लापरवाही से चलाता हुआ लाया और उसके बेटे की बाइक में सीधी टक्कर मार दी। दुर्घटना में उसके बेटे विशाल को गंभीर चोटें आई है, जिसे वह तुरंत राहगीरों की मदद से उपचार के लिए पलवल के एक निजी अस्पताल ले गया। लेकिन दुर्घटना में लगी चोटों के कारण उसके बेटे की अस्पताल में मौत हो गई। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस निजी अस्पताल पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक के पिता देवेंद्र की शिकायत पर पीले रंग की बस के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बस के चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बस चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।