Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFatal Bike Accident on Under-Construction Road in Greater Faridabad Contractor Charged

बाइक सवार की मौत मामले में ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फरीदाबाद में ग्रेटर फरीदाबाद के बिहारी मार्केट में निर्माणाधीन सड़क पर गिरने से बाइक सवार सचिन वैष्णव की मौत हो गई। पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सड़क अधूरी थी और कोई चेतावनी या रोशनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 13 Feb 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार की मौत मामले में ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद के बिहारी मार्केट में मंगलवार रात निर्माणाधीन सड़क पर गिरने से हुई बाइक सवार की मौत मामले खेड़ीपुल थाना की पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि मंगलवार रात बिहारी मार्केट में निर्माणाधीन एक सिमेंटेड सड़क पर हादसा हो गया था। सड़क को आधी-अधूरी बनाकर छोड़ दिया गया है। ऐसे में बाइक सवार को अंधेरे में अधूरी पड़ी सड़क का अंदाजा नहीं लगा और वह उसमें ठोकर खाकर गिर गया। इसमें उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार की पहचान सचिन वैष्णव के रूप में की। वह मूलरूप से पानीपत के अशोक विहार कॉलोनी, कुटानी रोड का रहने वाला था। वह फरीदाबाद स्थित गांव भतौला में पत्नी के साथ रहता था। दोनों पति पत्नी व्हाइट हाउस स्थित पीजा रेस्टोरेंट में शैप का काम करते थे। मृतक के भाई राजीव स्वामी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने जो सीमेंटेड रोड बना रहा है उसे अधूरा छोड़ दिया है। ठेकेदार ने यहां कोई सेफ्टी चेतावनी से संबंधित साइन बोर्ड नहीं लगाया है और न ही मौके पर रात के समय किसी प्रकार की लाइट की व्यवस्था थी। अंधेरा होने के कारण भाई सचिन को अधूरी सड़क नजर नहीं आयी और बाइक उछलकर गिर गई, जिससे उसकी जान चली गई। ऐसे में खेड़ीपुल थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें