Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFarmers Honor Ceremony PM Modi Releases 19th Installment of Kisan Samman Nidhi

प्रधानमंत्री ने फरीदाबाद मंडल के एक लाख 36 हजार किसानों के खाते में डाली किस्त

फरीदाबाद/पलवल में सोमवार को जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किसानों को सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त की राशि दी। फरीदाबाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 24 Feb 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री ने फरीदाबाद मंडल के एक लाख 36 हजार किसानों के खाते में डाली किस्त

फरीदाबाद/ पलवल, कार्यालय संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र मंडकौला में सोमवार को जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान समारोह को बिहार के भागलपुर से राष्ट्रीय स्तर पर संबोधित किया। राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन प्रसारण किया गया।

इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा बटन दबाकर किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में डाली गई। जिला के करीब 75,713 किसानों के खाते में भी डीबीटी के माध्यम से 19 किस्त की राशि डाली गई है। इसके अलावा फरीदाबाद के 21,367 और नूंह के 39, 178 किसानों के बैंक खातों में सम्मान राशि की किस्त डाली गई। फरीदाबाद मंडल के कुल एक लाख 36 हजार 258 किसानों को इस राशि का लाभ मिला है।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य सभा की सदस्य रेखा शर्मा व हरियाणा सरकार के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। राज्य सभा सदस्य रेखा शर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं बनाई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसलों का बीमा कराया जाता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से भूमि के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करनी चाहिए।

प्रदेश सरकार गरीब, किसान व पिछड़ा वर्ग को समर्पित

युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब, किसान व पिछड़ा वर्ग को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विजन है कि यदि किसान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। केंद्र सरकार द्वारा जो भी योजनाएं क्रियान्वित की जाती है उसका केंद्र बिंदु किसान और मध्यम वर्ग होता है। प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत किस्त किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से किस्त की राशि भेजी जा रही है। उन्होंने किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के बारे में भी जागरूक किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ, एसडीएम गुरमीत सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

नूंह के 39 हजार से ज्यादा किसानों को मिला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

नूंह। जिला नूंह में कुल 39 हजार 178 किसानों को इस योजना का लाभ मिला और राशि उनके खातों में पहुंच गई। सम्मान राशि के लिए लघु सचिवालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जिले के सैकड़ों किसान लघु सचिवालय स्थित सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। जिला स्तर पर आयोजित किसान सम्मान समारोह में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने पर जिले के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि इस राशि से किसानों को जो आर्थिक मदद मिली है, उससे वे कृषि कार्यों को और अधिक सुगमता से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार की वित्तीय सहायता तीन समान किस्तों में दी जाती है। आज प्रधानमंत्री ने किसानों के बैंक खातों में सीधे दो हजार रुपये प्रति किसान की वित्तीय सहायता डाली है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और सीमांत किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है और यह योजना उसी का एक हिस्सा है। उपायुक्त ने उन किसानों से विशेष रूप से अपील की, जिन्होंने अभी तक इस योजना के लिए अपना पंजीकरण नहीं कराया है। पात्र किसान जल्द से जल्द अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय, कॉमन सर्विस सेंटर या पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कराएं ताकि वे अगली किस्त का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, वे अपने भू-अभिलेख, आधार नंबर, बैंक खाता विवरण या अन्य आवश्यक दस्तावेजों को अपडेट कराने के लिए संबंधित कार्यालय से संपर्क करें।

फरीदाबाद में 21 हजार से ज्यादा किसानों को मिला लाभ

फरीदाबाद। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने भूपानी गांव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान राशि के लिए भूपानी सहित करीब 15 गांवों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों ने सीधा प्रसारण देखा। जिले के 21, 367 किसानों को इस योजना का लाभ मिला है। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार किसानों की भलाई के लिए लगातार काम कर रही हैं, जो किसान इस योजना के दायरे में नहीं आए हैं। वे अपना पंजीकरण करवाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर डॉ. आनंद कुमार और डॉ. विनोद कुमार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें