पुलिस ने सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताया
फरीदाबाद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। 300 से अधिक विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध, नशा मुक्ति और कानून के प्रति जागरूक किया गया। विद्यार्थियों...

फरीदाबाद। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-21डी में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान 300 से अधिक विद्यार्थियों को किया जागरूक किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध से सुरक्षा, नशा मुक्ति एवं कानून के प्रति जागरूक किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने विद्यार्थियों को बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने, साइबर अपराधों से बचाव कर और नशे से दूरी बनाकर समाज में एक सजग और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकते हैं। इस दौरान विद्यार्थियों को बताया कि हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और ट्रैफिक लाइट पर स्टॉप लाइन पर रुकने के लिए जागरुक किया गया।
साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन-1930 के बारे में शिकायत दर्ज करवाने के बारे में जानकारी दी गई है। हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हेल्पलाइन 90508 91508 पर नशे से संबंधित जानकारी साझा करने की अपील की गई। विद्यार्थियों को नैतिक जिम्मेदारी, महिला सुरक्षा, और समाज में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे। सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की सहायता करेंगे और किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी पुलिस को देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।