Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad s Deputy Commissioner Advocates Drug-Free Society with Strict Rules and Awareness

नशा मुक्त समाज के लिए जागरूकता और सख्त नियम जरूरी: डीसी

फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह ने नशामुक्त समाज के लिए जागरूकता और कड़े नियमों का पालन अनिवार्य बताया। उन्होंने अधिकारियों को मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और नशा पुनर्वास केंद्रों की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 24 Feb 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
नशा मुक्त समाज के लिए जागरूकता और सख्त नियम जरूरी: डीसी

फरीदाबाद।  उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने के लिए जागरूकता और कड़े नियमों का पालन अनिवार्य है। सोमवार को हुए बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेडिकल स्टोर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं और नियमित रूप से उनकी जांच की जाए। डीसी विक्रम सिंह ने पुलिस और प्रशासन को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिससे नशीले पदार्थों की बिक्री और उपयोग पर सख्त निगरानी रखी जा सके। उन्होंने नशा पुनर्वास केंद्रों की भी जांच करने के आदेश दिए ताकि वहां भर्ती मरीजों को सही इलाज मिल सके और वे दोबारा नशे की ओर न बढ़ें। शिक्षा विभाग और ड्रग कंट्रोल सेल को स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है। डीसी ने अधिकारियों से कहा कि नशे से जुड़ी किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करें और दोषियों को सजा दिलाने में कोई कोताही न बरती जाए। इस बैठक में डीसीपी उषा, एसीपी महेश श्योराण, एसीपी विनोद कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

-----

डीसी ने चिन्हित अपराध मामलों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

फरीदाबाद। उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिला प्रशासन और पुलिस को चिन्हित अपराधों की जांच गंभीरता से करने और तेजी से रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अदालत में मामलों को मजबूती से पेश किया जाए ताकि अपराधी बच न सकें। डीसी विक्रम सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस, हत्या, दुष्कर्म और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की गहन जांच होनी चाहिए। कोर्ट में केस पेश करने से पहले सभी साक्ष्यों की पुष्टि की जाए ताकि कोई अपराधी कानून की कमजोरी का फायदा न उठा सके। उन्होंने आदेश दिया कि चिन्हित मामलों में आरोपियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराई जाए, जिससे समय की बचत हो और केस जल्द निपट सके। न्याय प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ई-समन जारी करने पर भी जोर दिया गया। इस बैठक में जिला न्यायवादी, पुलिस विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

---------

गुजरात के युवाओं ने जाना हरियाणा की संस्कृति और खान-पान

फरीदाबाद। ''एक भारत-श्रेष्ठ भारत'' योजना के तहत गुजरात के 27 युवा प्रतिभागी हरियाणा की संस्कृति, खान-पान और ऐतिहासिक स्थलों से परिचित हुए। नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के तीसरे दिन युवाओं ने अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का भ्रमण किया। जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न राज्यों के युवाओं को एक-दूसरे की संस्कृति से अवगत कराना है। गुजरात के युवा प्रतिभागियों ने सूरजकुंड मेले में विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्य, कला और व्यंजनों का आनंद लिया। इसके अलावा, प्रतिभागियों ने राजा नाहर सिंह महल, इस्कॉन मंदिर, सिद्धार्थ आश्रम और एलिम्को इंडस्ट्री का दौरा किया, जहां उन्होंने उत्पादन और मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया को समझा। कार्यक्रम के अंत में युवाओं को फरीदाबाद की प्रसिद्ध वर्ल्ड स्ट्रीट का भ्रमण भी कराया गया। इस अवसर पर करिश्मा, पुष्पेंद्र ठाकुर, दीपक, गायत्री राठौर, हिमांशु, विजयपाल, सौरभ, देवानंद, सिद्धि और अभिषेक समेत कई युवा उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें