Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Police Heightens Vigilance After Pahalgam Terror Attack

आतंकी घटना के बाद फरीदाबाद मंडल की पुलिस सतर्क

फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस उपायुक्त और शांति समिति के सदस्यों ने बैठक की। सभी धर्मों के लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 25 April 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
आतंकी घटना के बाद फरीदाबाद मंडल की पुलिस सतर्क

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना के बाद से फरीदाबाद मंडल की पुलिस सतर्क हो गई है। तीनों जिलों की पुलिस शुक्रवार को अपने क्षेत्र में गठित शांति समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें सभी धर्म से जुड़े लोगों ने भाग लिया। सभी से जिले में शांति-व्यवस्था को कायम रखने की अपील की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद में शांति समिति (पीस कमेटी) के साथ पुलिस उपायुक्त सैंट्रल उषा ने बैठक की। इसमें धर्म गुरूओं, पार्षद, सरपंच, मार्केट प्रधान, आरडब्लूए प्रधान, गली मोहल्ले के प्रधान व शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सभी से अपील की गई है कि किसी भी अफवाह या बहकावे में ना आये और किसी भी सोशल मिडिया प्लेटफोर्म या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई भी भड़काऊ भाषण या विचार देने से बचें। ऐसा कार्य न करें जिससे समाज में अराजकता फैले। अगर किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। बैठक में सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना के एसएचओ, पुलिस चौकी प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

पलवल में डीसी और एसपी ने ली बैठक

पहलगाम में हुए आतंकी घटना के बाद पलवल में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस बाबत शुक्रवार को जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और एसपी वरुण सिंगला ने आमजन, मौजिज व्यक्ति, धर्म गुरुओं आदि के साथ बैठक की। सभी से सामाजिक सौहार्द, कानून व शांति बनाए रखने की अपील की गई। जिला उपायुक्त ने बताया कि पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। आतंकवादियों द्वारा अंजाम दी गई इस घटना से देशभर में रोष एवं आक्रोश का माहौल है। ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस इस घटनाक्रम को लेकर पूरी तरह सजग और सतर्क है। साथ ही हर परिस्थिति की मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी व्यक्ति को सामाजिक सौहार्द, शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग नहीं करने दिया जाएगा। जिला में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत नूंह में भी बैठक की गई और शांति बनाए रखने की अपील की गई।

इसलिए बरती जा रही सावधानी

पहलगाम में हुए आतंकी घटना को लेकर जगह-जगह रोष प्रकट किया जा रहा है। रोष में हर धर्म के लोग भाग ले रहे हैं और आतंकी घटना की निंदा कर रहे हैं। साथ ही आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो आमजनों द्वारा व्यक्त किए जा रहे रोष में शांति-शौहार्द न बिगड़े, इस बाबत पुलिस सतर्कता बरत रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें