शहर के 50 और पार्कों में नए ओपन जिम खुलेंगे
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पार्कों में ओपन जिम लगाने के लिए नगर निगम ने लगभग पौने दो करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। 50 से अधिक पार्कों में जिम खोले जाएंगे। नगर निगम अगले माह तक ओपन जिम लगाने वाली...

फरीदाबाद। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पार्कों में ओपन जिम लगाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने बजट मंजूर कर दिया है। इस कार्ययोजना के लिए करीब पौने दो करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। निगम 50 से अधिक पार्कों में जिम खोलेगा। शहर के पार्कों की सूरत सुधारने के लिए नगर निगम प्रशासन लगातार तैयारी में जुटा हुआ है। कुछ बड़े पार्कों में एक से ज्यादा जिम भी लगाए जाएंगे। नगर निगम प्रशासन ने एक करोड़ 74 लाख रुपये का बजट मंजूर किया गया है। नगर निगम प्रशासन ने ओपन जिम लगाने का सर्वे कार्य पूरा कर लिया है। अब नगर निगम को जिम लगाने के लिए कंपनी की तलाश है। नगर निगम प्रशासन अगले माह के प्रथम सप्ताह तक ओपन जिम लगाने वाली कंपनी के चयन का काम पूरा कर लेगा।
शहर के पार्कों को संवारने के लिए लाइट से लेकर ओपन जिम, चारदीवार, ट्रैक आदि के कार्य करवाए जा रहे हैं। अगले माह से इन पार्क में ओपन जिम के उपकरण लगाएंगे।
-सुशील कुमार ठाकरान, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।