Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Hosts Quiz and Story Writing Competitions at 38th Surajkund International Crafts Fair

प्रश्नोत्तरी में वैभव रहा प्रथम

फरीदाबाद में 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के तहत, हरियाणा पर्यटन निगम और शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी और लघु कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जूनियर और सीनियर वर्ग...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 19 Feb 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
प्रश्नोत्तरी में वैभव रहा प्रथम

फरीदाबाद। 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा पर्यटन निगम और शिक्षा विभाग के द्वारा बुधवार को मेला परिसर की नाट्यशाला में प्रश्नोत्तरी और लघु कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में आईफा कॉन्वेंट स्कूल के वैभव शर्मा ने प्रथम, सैंट जॉन्स स्कूल के मनन सैनी ने द्वितीय तथा बीएमडी कॉन्वेंट स्कूल के छात्र दिशांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में बीएमडी कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंस कुमार भारती ने प्रथम, प्रकाश कॉन्वेंट स्कूल की वैष्णवी ने द्वितीय और सैंट जॉन्स स्कूल के मनन खन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लघु कहानी लेखन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में बीएमडी कॉन्वेंट स्कूल की निष्ठा यादव ने पहला, सैंट जॉन्स स्कूल की हिमांशी खंडेलवाल ने दूसरा तथा मुरारी लाल स्कूल की साक्षी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में मुरारी लाल स्कूल की अंशिका सिंह ने पहला, विनायक कॉन्वेंट स्कूल के रोशन यादव ने दूसरा तथा परमार इंटरनेशनल स्कूल की उर्वशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें