Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Faces Severe Waterlogging Issues Post-Rainfall Amidst Municipal Negligence

चुनावी मुददा: जलभराव से निपटने के लिए योजना नहीं बना पाया निगम

फरीदाबाद,वरिष्ठ संवाददाता। बारिश से जलभराव होने पर नगर निगम प्रशासन पानी निकासी योजना बनाता

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 25 Feb 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
चुनावी मुददा: जलभराव से निपटने के लिए योजना नहीं बना पाया निगम

फरीदाबाद,वरिष्ठ संवाददाता। बारिश से जलभराव होने पर नगर निगम प्रशासन पानी निकासी योजना बनाता है। लेकिन, बरसात का मौसम खत्म होते ही भूल जाता है। नगर निगम के इस लापरवाही रवैये की वजह से शहर के अंदरूनी इलाकों में जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। गत वर्ष ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास में हुए जलभराव की वजह से दो बैंक कर्मियों की भी मौत हो गई थी।

बरसात के मौसम में शहर में सेक्टर-सात, आठ, नौ, सेक्टर-15ए, 16, सेक्टर-16ए, सेक्टर-19, सेक्टर-21बी, सेक्टर-21सी और ओल्ड फरीदाबाद इलाके में आधे-पौने घंटे की बरसात में सड़कों पर पानी जमा हो जाता है। बल्लभगढ़ की कॉलोनियां भी जलभराव की समस्या से अछूती नहीं हैं। इनमें सेक्टर-सात, आठ और नौ में सबसे ज्यादा पानी भरता है। इसी तरह जवाहर कॉलोनी इलाके में वायुसेना स्टेशन मार्ग पर शहर में सबसे ज्यादा जलभराव होता है। यहां डबुआ कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा भी शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जलभराव होने पर लोगों के आक्रोश के बाद अधिकारी और जनप्रतिनिधि बरसात के बाद पानी निकासी के इंतजाम के दावे करते हैं। बरसात का मौसम खत्म होते ही अधिकारी और जनप्रतिधि पानी के निकासी के इंतजाम करना भूल जाते हैं। जलभराव की समस्या से सेक्टर और कॉलोनियों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र भी जलभराव से अछूते नहीं हैं। इससे औद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारियों को भी दिक्कत झेलनी पड़ती है। लोगों की तमाम शिकायतों के बावजूद मौजूदा समय में दिल्ली-आगरा हाईवे पर पानी निकासी की योजना को छोड़कर शहर के अंदर किसी अन्य एरिया में बारिश के पानी की निकासी के लिए खास इंतजाम नहीं किए गए हैं। ऐसे में बरसात के मौसम में फिर लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ेगा।

--

पुराने सेक्टर में नहीं हैं पानी निकासी की लाइनें: सेक्टर-सात, आठ जैसे पुराने सेक्टर में बारिश के पानी की निकासी के लिए अलग से लाइनें ही नहीं हैं। इस वजह से यहां हल्की सी बारिश होते ही जमा हो जाता है। करीब एक घंटे होने वाली बारिश का पानी तो दो दिन तक खड़ा रहता है। सेक्टर लोग वर्षों से नगर निगम प्रशासन से बारिश के पानी की निकासी की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन, नगर निगम प्रशासन बारिश के पानी की निकासी का इंतजाम नहीं सका है। बरसात का मौसत जाते ही नगर निगम प्रशासन लोगों की शिकायतों को भी भूल जाता है। उधर, शहर के रेलवे अंडरपास भी जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां बारिश होते ही जलभराव हो जाता है। गत वर्ष ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास में डूबने से कार सवार दो बैंक कर्मियों की भी मौत हो गई थी।

---

‘सेक्टर-सात में सबसे ज्यादा बारिश का पानी सड़कों पर खड़ा रहता है। यहां 24 घंटे बीतने पर भी पानी की निकासी नहीं होती है। समय रहते नगर निगम को पानी निकासी की कार्ययोजना पर काम शुरू करना चाहिए। सेक्टर-सात की तरह सेक्टर-आठ में भी यह समस्या लाइलाज हो चुकी है

सुशील कौशिक, सेक्टर-सात

---

‘वायु सेना मार्ग पर जलभराव बड़ी समस्या है। यहां के लाखों लोग इसे वर्षों से झेल रहे हैं। इस रोड के अलावा भी डबुआ कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी और इसके आस-पास की कॉलोनियों में बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पाती है। सरकार को पानी निकासी के लिए गंभीर प्रयास करने की जरूरत है

अंकुर कपूर, पर्वतीय कॉलोनी

-------------------------------

नालों की सफाई नहीं हो पाती है समय पर: शहर में 41 से ज्यादा नाले हैं। इनकी समय पर सफाईनहीं हो पाती है। इससे बारिश होते ही नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं और सड़कों पर पानी खड़ा हो जाता है। नगर निगम और अन्य विभाग नालों की सफाई करवाने की योजना बनाते हैं। लेकिन, सफाई का काम आधा-अधूरा होता है। इस वजह से नालों से पानी की निकासी नहीं हो पाती है।

प्रमुख नालों पर एक नजर:----

डिविजन वन

प्रमुख नाले

समयपुर रोड नाला : 12 किलोमीटर

60 फीट रोड नाला : आठ किलोमीटर

डबुआ पाली रोड नाला : सात किलोमीटर

------------------

डिविजन : दो

मुल्ला होटल से प्याली चौक नाला : तीन किलोमीटर

दयाल बाग नाला : सात किलोमीटर

चिमनीबाई धर्मशाला से डीएवी कालेज नाला : तीन किलोमीटर

प्याली चौक से सरुरपुर चौक तक गौछी ड्रेन : आठ किलोमीटर

दयाल नगर नाला : पांच किलोमीटर

--------------------

डिविजन तीन

एसी नगर नाला : चार किलोमीटर

पुरानी चुंगी से खेड़ी पुल तक नाला : सात किलोमीटर

बड़खल से अनखीर चौक तक नाला : छह किलोमीटर

गुडइयर चौक से सेक्टर-सात तक नाला : चार किलोमीटर

आइटीआई चौक से सेक्टर-18 नाला : तीन किलोमीटर

--------------------

डिविजन चार

सिही गेट नाला : तीन किलोमीटर

बोहरा रोड से तिगांव रोड नाला : दो किलोमीटर

मिल्क प्लांट रोड नाला : एक किलोमीटर

मलरेना रोड से मोहना रोड नाला : दो किलोमीटर

डिविजन पांच

नंगला चौक से सपना मार्केट रोड नाला : तीन किलोमीटर

डीएलएफ इंडस्ट्रियल एरिया से वार्ड-26 नाला : चार किलोमीटर

सेक्टर-29 से मवई गांव तक नाला : पांच किलोमीटर

----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें