आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
फरीदाबाद में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया। विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया और अन्य नेताओं ने इस हमले को कायराना बताया और केंद्र सरकार से सख्त कदम...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पृथला विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि पहलगाम हमला एक कायराना कुकृत्य है। आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या करके सीधे हमारी केंद्र सरकार, सेना और सुरक्षा एजेंसियों को चुनौती दी है। केंद्र सरकार को इसके खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए। जल संधि को स्थगित करना कश्मीर मुद्दे का हल नहीं है। अब आतंकियों को उनकी भाषा में ही जवाब देने का समय आ गया है। कैंडल मार्च बीके चौक से शुरू होकर एनआईटी तीन स्थित रोज गार्डन में लगी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा के नीचे समाप्त हुई। इस दौरान कांग्रेस नेता अनीश पाल, सुमित गौड़, रिंकूल चंदीला, पराग शर्मा, मुकेश शर्मा सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।