Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsElectric wires in Old Faridabad will change at a cost of Rs 22 crores

22 करोड़ की लागत से बदलेंगी ओल्ड फरीदाबाद में बिजली की तारें

फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र में अब जर्जर बिजली तारों के चलते उपभोक्ताओं को बिजली समस्या से नहीं जूझना होगा। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने क्षेत्रवासियों को 22 करोड रुपये की सौगात...

हिन्दुस्तान टीम फरीदाबादSat, 22 Sep 2018 07:28 PM
share Share
Follow Us on
22 करोड़ की लागत से बदलेंगी ओल्ड फरीदाबाद में बिजली की तारें

ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र के लोगों को जल्द ही खस्ताहाल बिजली के तारों से निजात मिलेगी। 22 करोड़ रुपये की लागत से यहां के खस्ताहाल तार बदले जाएंगे। वहीं बिजली के खंभे लगाने और कंडम ट्रांसफार्मरों को बदलने का भी कार्य किया जाएगा। उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने शनिवार को इन कार्यों का शुभारंभ किया।गोयल ने बताया कि सबसे पहले ओल्ड फरीदाबाद के मार्केट में बिजली के तार बदले जाएंगे। इसके बाद बसेलवा, गढी मोहल्ला, भूड कॉलोनी, बाढ़ मोहल्ला, भीम बस्ती, शास्त्री कॉलोनी, अहीरवाड़ा, ठाकुर वाड़ा राजीव कॉलोनी सहित आसपास की कई कॉलोनियों के तार और ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे। इस दौरान विपुल गोयल ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। कहा कि फरीदाबाद में जितना काम बीजेपी सरकार ने 4 साल में किया है उतना काम पिछली सरकारों ने नहीं किया। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील भी की। दुकानदार डस्टबिन में ही कूड़ा डालेंउद्योगमंत्री विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद तभी स्वच्छ शहर बन सकता है जब आम आदमी भी इसमें सहयोग करे। कहा कि दुकानदार सड़क पर कूड़ा फेंकने की बजाय डस्टबिन में डालें। ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगवाने का भी वादा किया। इस मौके पर सालों पुरानी मांग पूरी करने के लिए स्थानीय निवासियों ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल का स्वागत भी किया। कार्यक्रम में मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, स्थानीय पार्षद सुभाष आहूजा, विनोद भाटी, जवाहर बंसल, सुरेंद्र शर्मा बबली, कृष्ण पहलवान, राधेश्याम, जितेंद्र गर्ग, विजय पाराशर, बलदेव राज, बीरू प्रधान, प्रवीण भाटी भरथा, नीरज मिगलानी, पप्पू सतीश जिंदल,बलराज, कमल सैनी और राजकुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। ग्रीनफील्ड फीडर पर मरम्मत हुईग्रीनफील्ड कॉलोनी फीडर पर शनिवार को बिजली सुधारीकरण का कार्य किया गया। इस दौरान कॉलोनी के लिए शुरू किए जाने वाले फीडर को सेक्टर-46 बिजली घर से जोड़ने का काम भी किया गया। बिजली निगम अधिकारियों का दावा है कि आने वाले दिनों में ग्रीनफील्ड को चार फीडर से बिजली दी जाएगी। अभी तक यह बिजली केवल दो फीडरों से दी जाती है। जेई कुलदीप सिंह ने बताया कि शनिवार को चार घंटे बिजली कटौती करके लाइनों की मरम्मत की। इस दौरान कहीं जम्पर मजबूत किए गए तो कहीं पर ट्रांसफार्मरों की मरम्मत कराई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें