Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsElection Officials Inspect Polling Centers in Hathin for Fair Voting

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

पलवल में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन और एसडीएम संदीप अग्रवाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 4 Sep 2024 09:58 PM
share Share
Follow Us on
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

पलवल। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्व एवं निष्पक्ष कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बुधवार को हथीन विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन और हथीन विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण कर चुनाव से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।डाॅ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने गांव रतीपुर, दुर्गापुर, भंगूरी, मलोखड़ा, फिरोजपुर राजपूत, मिंडकौला व हथीन में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित बीएलओ व अधिकारियों को केंद्रों पर शौचालय, बिजली-पानी व साफसफाई आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। यदि किसी को कोई समस्या आती है तो वह समय रहते अपने नोडल अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारी को अवगत कराए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने मतदान केंद्रों का जायजा लेकर पुलिस अधिकारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल ने कहा कि हथीन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारी व कर्मचारी एक-दूसरे के साथ सहयोग की भावना से बेहतर तरीके से कार्य करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें