Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsDTP Enforcement Dismantles Illegal Colonies in Greater Faridabad

दो कॉलोनियों में अवैध निर्माण गिराए

फरीदाबाद में डीटीपी इंफोर्समेंट की टीम ने अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की, जिसमें आठ एकड़ जमीन पर कब्जा खाली कराया गया। भूपानी क्षेत्र में अवैध निर्माण की शिकायत पर कार्रवाई की गई। टीम ने गांव बदरपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 6 Feb 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
दो कॉलोनियों में अवैध निर्माण गिराए

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। डीटीपी इंफोर्समेंट की टीम ने गुरुवार को ग्रेटर फरीदाबाद के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनी में तोड़फोड़ की। इस दौरान जेसीबी की सहायता से करीब आठ एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा खाली कराया। मौके पर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी राहुल सिंगला ने बताया कि उन्हें कई दिनों से भूपानी क्षेत्र में अवैध निर्माण की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर तोड़फोड़ कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई। गुरुवार को टीम ने गांव बदरपुर सैद और सेहरावक में अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान बदरपुर सैद में तीन एकड़ भूमि पर बने 15 डीपीसी, दो आधारभूत ढांचा और रोड नेटवर्क को तोड़ा दिया गया, जबकि सेहरावक गांव में 4-5 एकड़ में फैले अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान एटीपी सचिन चौधरी ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहे। उनके साथ जेई अमित कुमार, नसीम अहमद, सलीम जोगिंदर समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।

मौके मौजूद एटीपी सचिन चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई शहरी क्षेत्र एवं नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है। डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी राहुल सिंगला ने कहा कि शहरी क्षेत्र एवं नियंत्रित क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को नहीं पनपने दिया जाएगा। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें