Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsDrunken Youths Assault Haryana Roadways Bus Driver in Ballabgarh

कार सवार युवकों ने हरियाणा रोडवेज के बस चालक को पीटा

फरीदाबाद में मंगलवार शाम कुछ नशे में धुत युवकों ने हरियाणा रोडवेज के एक बस चालक की पिटाई कर दी। चालक ने कार हटाने का अनुरोध किया था, जिसके बाद आरोपी युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने तीन युवकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 1 Jan 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
कार सवार युवकों ने हरियाणा रोडवेज के बस चालक को पीटा

फरीदाबाद। बल्लभगढ़-सोहना मार्ग पर मंगलवार शाम शराब के नशे में धुत कार सवार कुछ युवकों ने हरियाणा रोडवेज के एक बस चालक की जमकर पिटाई कर दी। वारदात के दौरान आरोपी बीच सड़क अपनी कार खड़ी कर सिगरेट पी रहे थे। पीड़ित ने उनसे कार हटाने का अनुरोध किया था। इससे जाम की स्थिति भी बन रही थी। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित महिपाल पलवल के गांव विचपुड़ी में परिवार के साथ रहते हैं। वह हरियाणा राडवेज में चालक के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि मंगलवार शाम वह रोडवेज की बस लेकर गुरुग्राम की ओर जा रहे थे। बस में कई सवारी बैठी थी। सोहना मार्ग पर एक कार बीच सड़क खड़ी थी और उसमें सवार एक युवक खिड़की के बाहर हाथ निकालकर सिरगेट पी रहा था। पीछे बैठे दो युवक भी शराब के नशे में थे और शोर मचा रहे थे। इससे मार्ग पर जाम की स्थिति बनी थी और बस में बैठे सवारी भी परेशान हो रहे थे। पीड़ित का कहना है कि उसने बस से नीचे उतरकर युवकों से कार को हटाने का अनुरोध किया। इस पर कार सवार युवकों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जब तक लोग बीच-बचाव करने पहुंचते, सभी युवकों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा। यह देखकर पास स्थित पुलिस चौकी से पुलिस कर्मी पहुंचे और तीनों युवकों को काबू कर पुलिस चौकी लेकर आए। पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है।

------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें