दिवाली पर दिल्ली-आगरा हाईवे पर रहेगा अंधेरा
फरीदाबाद। दिल्ली-आगरा हाईवे-19 की अधिकांश स्ट्रीट लाइट को खराब हुए एक वर्ष से ज्यादा...
फरीदाबाद। दिल्ली-आगरा हाईवे-19 की अधिकांश स्ट्रीट लाइट को खराब हुए एक वर्ष से ज्यादा का समय होने को आ रहा है। मगर, अभी तक इन लाइटों को ठीक नहीं किया जा सका है। इन खराब लाइटों को ठीक करने का जिम्मा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मुख्यालय के अधिकारियों को भी स्ट्रीट लाइट खराब होने की जानकारी है। फिर भी प्राधिकरण इन स्ट्रीट लाइट को ठीक नहीं करवा पाया है। अब दिवाली के त्योहार में मात्र 14 दिन बचे हैं। आशंका है कि दिवाली पर भी हाईवे पर अंधेरे का साम्राज्य रहेगा।
बदरपुर बॉर्डर से लेकर सीकरी के नजदीक तक हाईवे पर स्ट्रीट लाइट लगी हुई हैं। व्हीकल अंडरपास पर भी स्ट्रीट लाइट का प्रावधान है। सन् 2018 में स्ट्रीट लाइट लगाने का काफी हद तक काम पूरा हो गया था। वर्ष 2019 में जनवरी माह से ही स्ट्रीट लाइट खराब होनी शुरू हो गई थीं। बीते वर्ष भी स्ट्रीट लाइट कभी ठीक हो जाती तो कभी खराब। बीते अक्टूबर माह से लेकर इस माह तक हाईवे की स्ट्रीट लाइट खराब चल रही हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने खराब लाइट की शिकायत मिलने पर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को कई बार पत्र लिखे हैं। जब कंपनी ने लाइट ठीक नहीं की तो प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस मामले से अपने मुख्यालय को भी अवगत करवा दिया। फिर भी बीते वर्ष ये स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं हो सकी हैं।
फंड न होने का बहाना बनाया जा रहा:
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर दिल्ली-आगरा हाईवे के रखरखाव से लेकर टोल वसूलने का जिम्मा है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने कंपनी को अनेकों बार पत्र लिखकर इन स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने का निर्देश दे चुके हैं। मगर, कंपनी अधिकारी फंड न होने की वजह बताकर स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने में असमर्थता जता चुके हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अजय बहल ने बताया कि जब टोल वसूला जा रहा है तो फंड की तो कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। एक वर्ष से लाइट खराब हैं। इस बारे में कंपनी की जवाबदेही होनी चाहिए। दिवाली नजदीक है। हाईवे पर रोशनी करने के लिए स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाया जाना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।