Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsDistrict Administration Reviews Progress of Chief Minister Announcements in Nuh

मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर तेजी से हो काम: उपायुक्त मीणा

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने नूंह में जिला प्रशासन की बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी विकास कार्यों को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 25 April 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर तेजी से हो काम: उपायुक्त मीणा

नूंह। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने शुक्रवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यों को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। बैठक में उपायुक्त ने ड्राइविंग स्कूल, जिला स्तरीय खेल स्टेडियम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नई सड़कों का निर्माण, विभागीय भवन, पॉलीक्लिनिक, रेस्ट हाउस, तहसील भवन, ग्राम सचिवालय और दमकल केंद्र जैसी घोषणाओं पर अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में तेजी लाई जाए और जहां कोई रुकावट है, उसका समाधान तुरंत किया जाए।

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिन कार्यों में मामला मुख्यालय स्तर पर लंबित है, उनकी अलग सूची बनाकर उन्हें सौंपी जाए ताकि संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर समाधान निकाला जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में जिले में किन-किन विकास कार्यों की जरूरत हो सकती है, इसका प्रस्ताव तैयार कर रिपोर्ट दें, ताकि समय रहते योजना बनाई जा सके। बैठक में एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, जिला परिषद के सीईओ प्रदीप अहलावत, एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण, एसडीएम पुन्हाना कंवर आदित्य विक्रम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें