बीके अस्पताल में जल्द कैंसर यूनिट शुरू होगी
फरीदाबाद के बीके अस्पताल का निरीक्षण करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के निदेशक डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने गंदगी और सुरक्षा में लापरवाही पर अधिकारियों को फटकारा। उन्होंने कैंसर यूनिट की शीघ्रता से स्थापना, महिला...

फरीदाबाद। मानसिक स्वास्थ्य के निदेशक डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बुधवार को बीके अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में गंदगी देखकर अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों को फटकार लगाई और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। दरअसल, डॉ. ब्रह्मदीप प्रदेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा करने फरीदाबाद पहुंचे थे। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को जल्द कैंसर यूनिट शुरू करने के आदेश दिए। उसके आवश्यक उपकरण एवं स्टाफ की मांग का प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा। अब बीके अस्पताल में गर्भवतियों का अल्ट्रासाउंड महिला रोग ही विशेषज्ञ ही करेंगी। इसके लिए जल्द एक महिला रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की बात कही। एक मनोरोग विशेषज्ञ भी नियुक्ति होगा। उन्होंने सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को एनक्यूएएस प्रमाणित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों को बिना वर्दी देखकर हैरानी जताई। कोई भी सुरक्षाकर्मी तय जगह पर तैनात नहीं था। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने रोगियों से भी बात की। रोगियों में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के प्रति सकारात्मक रवैया देखकर प्रसन्नता भी व्यक्त की। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने कहा कि टीबी को लेकर सरकार बहुत ही गंभीर है। उन्होंने आदेश दिया कि यदि कोई कर्मचारी एवं अस्पताल टीबी को नोटिफाई और उसकी रिपोर्टिंग नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। संबंधित व्यक्ति एवं अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।