Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Fraud Youth Loses 1 04 Lakhs While Booking Hotel in Katra

जम्मू में होटल बुक कराने का झांसा देकर ठगे एक लाख रुपये

फरीदाबाद में एक युवक से साइबर ठगों ने जम्मू के कटरा में होटल बुकिंग के नाम पर एक लाख चार हजार रुपये ठग लिए। युवक ने ऑनलाइन होटल सर्च किया और ठग ने फोन पर मदद का झांसा देकर पैसे निकाल लिए। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 25 April 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू में होटल बुक कराने का झांसा देकर ठगे एक लाख रुपये

फरीदाबाद। साइबर ठगों ने जम्मू के कटरा में होटल बुक कराने में मदद करने का झांसा देकर एक युवक से एक लाख चार हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी की पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित ग्रीन फिल्ड में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह परिवार समेत जम्मू और माता वैष्णोदेवी घूमने की योजना बनाया था। इस बाबत दस अप्रैल को उन्होंने होटल बुक करने के लिए ऑनलाइन पर सर्च किया। इस दौरान उन्हें एक होटल का कमरा और उसका किराया अच्छा लगा। उन्होंने होटल के वेबसाइट पर अंकित मोबाइल नंबर पर बात की। इस दौरान बात करने वाले व्यक्ति ने होटल बुक करने में मदद का झांसा देकर क्रेडिट कार्ड से दो बार में करीब एक लाख चार हजार रुपये निकाल लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि गर्मी छुट्टी में काफी संख्या में लोग बाहर घूमने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन होटल सर्च करने में सावधानी बरतें। अगर कोई ऑनलाइन पैसे देने की बात कहे या क्रेडिट कार्ड, बैंक खाता संबंधित कोई जानकारी मांगे तो सावधानी बरतें। बिना जांच-पड़ताल के पैसे न दें। साथ ही किसी प्रकार की ठगी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें