Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Fraud in Faridabad Employee Duped of 4 5 Lakhs by Fake Director Email

कंपनी का डायरेक्टर बनकर ठगे साढ़े चार लाख रुपये

फरीदाबाद में साइबर ठगों ने एक कंपनी के कर्मचारी से फर्जी मेल भेजकर 4.5 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने शिकायत की कि डायरेक्टर के नाम से भेजे गए मेल में पैसे देने की बात थी। ठगी का अहसास होने पर उसने साइबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 26 April 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
कंपनी का डायरेक्टर बनकर ठगे साढ़े चार लाख रुपये

फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक कंपनी के कर्मचारी से डायरेक्टर बनकर और फर्जी मेल भेजकर करीब साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता दिल्ली के मयूर विहार में परिवार के साथ रहती हैं। साथ ही एक कंपनी के वाणिज्य विभाग में महाप्रबंधक के पद पर कर्यरत हैं। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते दिन उनके आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक मेल आया। मेल कंपनी के डायरेक्टर के नाम से भेजा गया था। इसमें करीब पांच लाख रुपये देने की बात लिखी थी। पीड़िता का कहना है कि झांसे में आकर उसने बताए बैंक खाते में करीब साढ़े चार लाख रुपये जमा करा दिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दी। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

-----

लिफ्ट देकर युवक से की मारपीट

फरीदाबाद। गांव महावतपुर में बीती रात दो लोगों ने बाइक पर लिफ्ट देकर एक युवक से जमकर मारपीट की है। भूपानी थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित राशिद ने अपनी शिकायत में बताया है कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे वह पैदल अपने गांव की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में उसे महीपाल नामक ग्रामीण मिल गया। उसने अपनी बाइक पर लिफ्ट दी और अपने घर के सामने ले जाकर भाई के साथ मिलकर मारपीट की। इसमें उसे काफी चोट आई है। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

-----

घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी

फरीदाबाद। गांव करनेरा के विहारी लाल कॉलोनी स्थित एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख रुपये व जेवरात चुरा लिए। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-58 थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित जय कुमार ने अपनी शिकायत में बताया है कि 21 अप्रैल को वह परिवार समेत यूपी के हाथरस स्थित अपने गांव गए थे। शुक्रवार शाम वापस लौटने पर देखा कि किसी ने उनके घर का ताला तोड़ दिया था। साथ ही अंदर सारे सामान बिखरे पड़े थे। पीड़ित का कहना है कि चोरों ने उनके घर से एक लाख रुपये और जेवरात आदि चुरा लिए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें