Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Criminals Withdraw 46 890 from Victim s Account Police Delay Registration

साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के खाते से 46 हजार 890 रुपये निकाले

बल्लभगढ़ में साइबर अपराधियों ने ललित कुमार के खाते से 46,890 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने उसी दिन पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में सीएम विंडोज और पुलिस आयुक्त को शिकायत दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 23 Feb 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के खाते से 46 हजार 890 रुपये निकाले

बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने दो माह पहले एक व्यक्ति के खाते से 46 हजार 890 रुपये निकाल लिए। पीड़ित का आरोप है कि उसने उसी दिन पुलिस में शिकायत कर दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद उसने सीएम विंडों और पुलिस आयुक्त को शिकायत दी। इसके बाद शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। तिरखा कॉलोनी निवासी ललित कुमार ने बताया कि 19 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक उसके बैंक आफ बडौदा से उसके खाते से 46 हजार 890 रुपये किसी ने निकाल लिए। उसने बताया कि जांच करने पर पता चला कि 19 दिसंबर को सुबह 10.46 मिनट पर उसके खाते से एक रुपये की ट्रांजेक्शन हुई। उसके बाद 20 दिसंबर को तीन बार ट्रांजेक्शन हुई। पीड़ित का दावा है कि उसकी जानकारी के बिना ही उसके पैसे खाते से निकले है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें