Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCouple and Three Others Accused of 15 Lakh Fraud in MBBS Admission Scam

एमबीबीएस में दाखिले का झांसा देकर 15 लाख ठगे

फरीदाबाद में एक दंपति समेत पांच लोगों पर 15 लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है। पीड़ित ने अपनी बेटी के एमबीबीएस दाखिले के लिए फर्जी आश्वासन दिए जाने का आरोप लगाया। आरोपी ने उच्च स्तर के संबंधों का दावा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 25 April 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
एमबीबीएस में दाखिले का झांसा देकर 15 लाख ठगे

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये ठगने के आरोप में दंपति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-55 निवासी जितेंद्र शर्मा की बेटी ने गत वर्ष एमबीबीएस में दाखिले के लिए नीट की परीक्षा दी थी। उनकी परिचित मोनिका पत्नी मनोज शर्मा, मनोज शर्मा, शुभम तिवारी, प्रियंका और कृष्णा ने भरोसा दिया कि उनकी बेटी का दाखिला एनआईटी-तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में प्रदेश के कोटे से दाखिला हो जाएगा। उन्होंने पीड़ित को आश्वस्त किया था कि उनके ईएसआईसी में उच्च स्तर पर संबंध हैं। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उनसे एमबीबीएस में दाखिले के लिए 15 लाख रुपये मांगे थे। उनकी बातों पर भरोसा कर उन्हें 15 लाख रुपये दे दिए। रुपये देने के बावजूद उनकी बेटी का एमबीबीएस में दाखिला नहीं हुआ। पीड़ित का आरोप यह भी है कि आरोपियों ने मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए फर्जी पत्र भी जारी कर दिया। जब वह कॉलेज गए तो पता चला कि उनकी बेटी का दाखिला नहीं हुआ है और न ही कॉलेज की ओर से दाखिले के लिए कोई पत्र जारी हुआ है। इस पर पीड़ित ने उपरोक्त आरोपियों से मिलकर रुपये वापस करने का आग्रह किया। लेकिन, आरोपी तरह-तरह के बहाने बनाने लगे। इस पर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद बुधवार को मामला दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें