Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsConstruction of Sports Stadium in Greater Faridabad to Start Soon Tender Opening Today

नचौली में स्टेडियम निर्माण का फैसला आज, खुलेगा टेंडर

ग्रेटर फरीदाबाद के नचौली गांव में खेल स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू होगा। नगर निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और आज टेंडर खोले जाएंगे। इससे आसपास के गांवों के खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 24 Nov 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on
नचौली में स्टेडियम निर्माण का फैसला आज, खुलेगा टेंडर

फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित नचौली गांव में खेल स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा।इसके लिए आज टेंडर खुलेगा। किसी एक निर्माण एजेंसी को काम सौंप को स्टेडियम के काम को गति दी जाएगी। जिससे आसपास के गांव के हजारों खिलाड़ियों को घर के नजदीक बेहतर खेल सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके लिए नगर निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। वर्ष 2020 में ग्रेटर फरीदाबाद के अंतर्गत आने वाले पंचायत के 24 गांवों को नगर निगम के अधीन किया था। इसके बाद से गांवों में विकास कार्य ठप से पड़ गए। नगर निगम ने खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गांव नचौली में खेल स्टेडियम बनाने की योजना तैयार की थी।चार वर्ष में नगर निगम स्टेडियम निर्माण के लिए तीन बार टेंडर कर चुका है लेकिन कोई एजेंसी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।ऐसे में निगम ने एक बार फिर स्टेडियम बनाने की योजना तैयार की। योजना के तहत पिछले दिनों चौथी बार टेंडर आमंत्रित किए गए। यह टेंडर सोमवार को खुलेगा। यह स्टेडियम निगम की पांच एकड़ जमीन में बनाया जाएगा। इस पर करीब करीब सात करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

कोरम पूरा नहीं होने से रुका काम

नगर निगम की ओर से पहले छोड़े गए तीन बार टेंडर में एक या दो एजेंसियों ने ही दिलचस्पी दिखाई। जबकि नियमानुसार कम से कम तीन एजेंसियां होने जरूरी है। इस कारण योजना सिरे नहीं चढ़ सकी। इस बार फिर टेंडर जारी किए गए हैं। यदि दो से अधिक एजेंसी निर्माण में दिलचस्पी दिखाती है तो किसी एक एजेंसी काे काम सौंप दिया जाएगा।

निगम की छपी से बच रही एजेंसियां

सूत्रों ने बताया कि नगर निगम में पिछले दिनों कई घोटाले सामने आए। सबसे बड़ा घोटाला बिना काम के 200 करोड़ रुपये का था।इसके बाद जिन एजेंसियों ने काम किए उनका भुगतान रोक दिया गया है या लंबी जांच प्रक्रिया के बाद भुगतान करने की बात कही गई।जिससे अब निर्माण एजेंसियां निगम के काम में फूंक-फूंक कर कमद रख रही हैं। जिससे उनका पैसा कहीं फस नहीं जाए।

इन गांव के खिलाड़ियों को होगा फायदा

नचौली में स्टेडियम के बनने से भूपानी, पुरानी भूपानी, भूपानी कॉलोनी, कावरा कलां, जसाना, बदरपुर सैद, शाहबाद, अमीपुर, ताजूपुर, डूंगरपुर, राजपुर, अल्लीपुर तिलौरी, सिड़ाक, सिड़ौला, चिरसी, महमूदपुर, ढहकोला, भैंसरावली, बुआपुर, खेड़ी कलां के युवाओं को फायदा मिलेगा। अभी तक यहां के युवा विभिन्न खेलों के अभ्यास के लिए सेक्टर-12 खेल परिसर या अन्य जगह जाते हैं। यह स्टेडियम बनने से युवाओं को सहूलियत होगी, साथ ही खिलाड़ी नैशनल व इंटरनैशनल स्तर पर खेल दिखा सकेंगे। स्टेडियम बनने के बाद खेल की तमाम सुविधाएं होंगी और कोच की देखरेख में युवाओं को तैयार किया जाएगा।

स्टेडियम निर्माण के लिए सोमवार को टेंडर खोला जाएगा। इसके बनने से खिलाड़ियों को दूर-दराज के स्टेडियमों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्टेडियम में खेल का सामान व कोच की सुविधा भी बढ़ाई जाएगी।

- ओमदत्त, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें