Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsClassic Cricket Club Defeats Crazy Cricket Club by 83 Runs in Mixed Corporate Cup

क्लासिक क्रिकेट क्लब 83 रनों से जीता

फरीदाबाद में खेले गए मिक्स कॉरपोरेट कप टूर्नामेंट में क्लासिक क्रिकेट क्लब ने क्रेजी क्रिकेट क्लब को 83 रन से हराया। क्लासिक ने 230 रन का लक्ष्य दिया, जिसमें सन्नी ने 61 और कृष्णा ने 58 रन बनाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 24 Feb 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
क्लासिक क्रिकेट क्लब 83 रनों से जीता

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पाली स्थित रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर खेले गए मिक्स कॉरपोरेट कप टूर्नामेंट में क्लासिक क्रिकेट क्लब ने क्रेजी क्रिकेट क्लब (प्रहलादपुर) को 83 रन से हराया।मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए कृष्णा भड़ाना को मैच ऑफ मैच घोषित किया गया। सोमवार को खेले गए टी-20 मैच में क्रेजी क्रिकेट क्लब ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। क्लासिक क्रिकेट क्लब टीम ने बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 230 रन का लक्ष्य दिया। बल्लेबाज सन्नी ने 61 रन, कृष्णा भडाना ने 58 रन बनाए। क्रेजी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन अहलूवालिया ने 4 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट, श्रीचन्द ने एक विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम क्रेजी क्रिकेट क्लब ने 18 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। बल्लेबाज हिमांशु ने 34 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 44 रन, विवेक कुमार ने 19 गेंदों में 3 चौके की मदद से 21 रन बनाए। क्लासिक क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीरज ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट, शिवा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट, आशीष रावत और अमित ने 2-2 विकेट लिए। मैच में फाइटर ऑफ द मैच सचिन अहलूवालिया को घोषित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें