Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsBJP Aims for Victory in Faridabad Urban Body Elections Claims Krishna Pal Gurjar

नगर निगम चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर चुकी है कांग्रेस: कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा इस बार के शहरी निकाय चुनाव में जीत दर्ज करेगी। उन्होंने दावा किया कि फरीदाबाद नगर निगम की सभी 46 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीतेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 22 Feb 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
नगर निगम चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर चुकी है कांग्रेस: कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार के शहरी निकाय चुनाव में भी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह जीत दर्ज करेगी। उन्होंने दावा किया कि मेयर सहित फरीदाबाद नगर निगम की सभी 46 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे और कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। शनिवार को सेक्टर-11 में भाजपा मेयर चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में गुर्जर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हार झेली, और अब नगर निगम चुनाव में भी उसकी फजीहत तय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में गंभीर ही नहीं दिख रही, उसके बड़े नेता प्रचार में नजर नहीं आ रहे। कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी का टिकट लेने से मना कर दिया और कुछ निर्दलीय उम्मीदवार बन गए। फरीदाबाद के 46 वार्डों में कांग्रेस केवल 38 सीटों पर उम्मीदवार उतार पाई, जबकि आम आदमी पार्टी सिर्फ 18 वार्डों में चुनाव लड़ रही है।

गुर्जर ने बताया कि इस बार मेयर का चुनाव सीधे जनता द्वारा होगा और इसके लिए दो अलग-अलग ईवीएम में मतदान किया जाएगा। एक ईवीएम में मेयर के लिए और दूसरी में पार्षद के लिए वोट डालना होगा। उन्होंने जनता से भाजपा को समर्थन देने की अपील की। इससे पहले भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ, जिसमें कई वरिष्ठ भाजपा नेता, विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें