Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsBank Theft 50 000 Rupees Stolen from Woman s Bag at Punjab National Bank

बैंक में महिला के 50 हजार रुपये चोरी

बल्लभगढ़ में पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकालने गई एक महिला के बैग से 50,000 रुपये चोरी हो गए। पीड़ित ने दो महिलाओं पर शक जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। बैंक में सीसीटीवी फुटेज में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 22 Feb 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
बैंक में महिला के 50 हजार रुपये चोरी

बल्लभगढ़, संवाददाता। पंजाब नेशनल बैंक मोहना रोड से रुपये निकालने गई एक महिला के बैग से बैंक परिसर में 50 हजार रुपये चोरी हो गए। पीड़ित ने दो महिलाओं पर शक जाहिर किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, आदर्श नगर निवासी बुधराम की पत्नी बिरमा ने बताया कि उसकी बेटी की दो मार्च की शादी है। इस कारण सामान खरीदने के लिए वह अपने बेटे हेमराज के साथ पंजाब नेशनल बैंक मोहना रोड पर 50 हजार रुपये निकालने गईं थीं। बैंक शाखा में उसने रुपये निकालकर बैग में रख लिए। उसने अपने बेटे के हाथ में बैग दे दिया। उसका बेटा इस दौरान काउंटर पर बैग रखकर पासबुक प्रिंट कराने लगा। कुछ समय के भीतर जब उसने बैग चेक किया तो उसमें रुपये नहीं थे। पीड़िता ने बताया कि उसने बैंक मैनेजर से शिकायत की और सीसीटीवी कैमरे चेक कराने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने पहले पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा। काफी समय पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक कराए। जिसमें दो महिलाएं प्रिंटर के पास थी, इसलिए उसे शक है कि उसके रुपये गायब करने में फुटेज में दिख रहीं महिलाओं की भूमिका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें