दुकानों के आगे की जमीन पर दोबारा निशानदेही होगी
बल्लभगढ़ में मोहना रोड पर एलिवेटेड पुल के लिए जमीन अधिग्रहण की तैयारी चल रही है। दुकानदारों ने विधायक मूलचंद शर्मा से मुलाकात कर अपनी दुकानों को न तोड़ने की मांग की। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश...

बल्लभगढ़, संवाददाता। मोहना रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटेड पुल के लिए लोक निर्माण विभाग जरूरत के हिसाब से जमीन लेने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए दुकानों पर निशान लगाया जाएगा। इसके लिए विभाग दुकानदारों को स्वयं अवैध निर्माण तोड़ने के लिए जागरूक करेगा। मोहना रोड के दुकानदारों सहित शहर के अन्य व्यापारियों ने बुधवार को स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा ने मुलाकात कर मांग रखी कि उनकी दुकानों को नहीं तोड़ा जाए, क्योंकि उनकी दुकानों की रजिस्ट्री उनके पास है। इस दौरान विधायक ने व्यापारियों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों की बैठक कर आदेश दिए कि पुल के लिए कम से कम जमीन ली जाए। इसके लिए वह पुन: दुकानों पर निशान लगाए। अधिकारियों ने इस मामले में विधायक के आदेश के बाद दुकानों पर पुन: निशानदेही करने की योजना बनाई है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि जितनी जमीन पुल के लिए चाहिए उतनी ही जमीन ली जाए। इसके लिए शुक्रवार से निशानदेही का काम पुन: शुरू कर दिया जाएगा। उसके बाद दुकानदों को बताया जाएगा कि वह स्वयं अपना अवैध निर्माण हटा लें अन्यथा प्रशासन अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई करेगा। बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने मोहना रोड के करीब 128 दुकानों को अवैध निर्माण के लिए नोटिस देने की तैयारी कर रखी थी। नोटिस वितरण की खबर सुनते ही दुकानदारों ने एकजुट होना शुरू कर दिया। अब दुकानदारों ने पुन:निशानदेही की बात सुनकर राहत की सांस ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।