Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsAdmission Policy Updated Students No Longer Need Aadhar and Family ID in Faridabad Schools

दाखिले में आधार नंबर और पीपीपी की अनिवार्यता समाप्त

फरीदाबाद के राजकीय विद्यालयों में अब बच्चों को आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र के बिना दाखिला मिल सकेगा। शिक्षा निदेशालय ने यह आदेश जारी किया है। अभिभावकों की शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया गया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 22 April 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
दाखिले में आधार नंबर और पीपीपी की अनिवार्यता समाप्त

फरीदाबाद। राजकीय विद्यालयों के प्रमुख अब आधारकार्ड और परिवार पहचान पत्र के अभाव में बच्चों को दाखिले से वंचित नहीं रख सकेंगे। इस संबंध में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी किया है और सभी विद्यालय में आने वाले सभी बच्चों के दाखिले सुनिश्चित करने के लिए कहा है। फरीदाबाद सहित प्रदेश के कई जिलों से शिक्षा निदेशालय के पास अभिभावकों की शिकायत पहुंची थी कि उनके बच्चों को बिना आधार नंबर और परिवार पहचान पत्र के दाखिला नहीं दिया जा रहा है। उन्हें बिना दाखिले के वापस लौटाया जा रहा है। इसके अलावा जन्म प्रमाण नहीं होने पर भी दाखिला नहीं दिया जा रहा। इस पर कार्रवाई करते हुए निदेशालय ने परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड की अनिवार्यता को हटा दिया है। इसके अलावा यदि किसी छात्र के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो वह आंगनबाड़ी द्वारा लिखित पत्र, दाई के रजिस्टर में दर्ज जन्म तिथि की फोटोकॉपी जमा करा सकते हैं। इसके अलावा यदि किसी के पास यह दस्तावेज नहीं है तो वह अभिभावक द्वारा लिखित आयु का शपथ पत्र देकर दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि अधूरे दस्तावेजों के साथ दाखिला लेने वाले बच्चों को सभी सुविधाएं जैसे पाठ्य पुस्तकें, मिडडे मील सहित अन्य उपलब्ध कराई जाएंगी। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि सभी विद्यालय प्रमुखों को सूचित कर दिया गया है। इसके अनुरूप ही दाखिले होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें