Hindi Newsएनसीआर न्यूज़faridabad crime woman killing husband with her paramour both arrested

फरीदाबाद: पत्नी ने दोस्त से कराई पति की हत्या; गटर में मिली लाश, क्या वजह?

फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने एक युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और पत्नी के दोस्त को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पीड़ित की हत्या कर लाश को गटर में ठिकाने लगा दिया था।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 6 Feb 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद: पत्नी ने दोस्त से कराई पति की हत्या; गटर में मिली लाश, क्या वजह?

फरीदाबाद पुलिस ने एक महिला को अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में महिला के प्रेमी को भी गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान सेक्टर 23 के संजय कॉलोनी निवासी राकेश (35) के रूप में हुई है। उसकी लाश सेक्टर 56 में एक नाले से बरामद की गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी रंजीता और उसके प्रेमी विजय नारायण ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को संजय कॉलोनी निवासी युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और पत्नी के दोस्त को गिरफ्तार किया।

मृतक की पत्नी के दोस्त ने युवक की गला घोटकर हत्या करने के शव को सेक्टर-56 के गटर में ठिकाने लगा दिया था। पति द्वारा मारपीट किए जाने से तंग होकर महिला ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

आरोपी महिला का प्रेमी बीते माह 31 जनवरी को पीड़ित राकेश को सेक्टर-56 ले गया था। वहां पहले उसने शराब में नशीली दवा मिलाकर पिला दी, जिससे महिला का पति अचेत हो गया था। इसके बाद मफलर से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या करने के बाद उसने शव को सीवर गटर में डाल दिया था। मुजेसर थाना पुलिस ने दो फरवरी को मृतक के भाई संतोष की शिकायत पर उसके भाई राकेश के गायब होने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

तीन फरवरी को पीड़ित के भाई का शव सेक्टर-56 स्थित गटर से बरामद हो गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृतक की हत्या होने का पता चला था। गुरुवार को सेक्टर-56 इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने हत्या के आरोप में संजय कॉलोनी निवासी विजय नारायण को गिरफ्तार करने के बाद मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया।

(पीटीआई और हिन्दुस्तान संवाददाता के इनपुट पर आधारित)

अगला लेखऐप पर पढ़ें