Hindi Newsएनसीआर न्यूज़encounter in gurugram 5 interstate criminals held

गुरुग्राम में एनकाउंटर के बाद 5 बदमाश पकड़े, 2 को लगी गोली; जैकेट ने बचाई पुलिसवाले की जान

गुरुग्राम में पुलिस ने एनकाउंटर करने के बाद 5 बदमाशों को पकड़ लिया। इनमें से 2 बदमाशों को गोली लगी है। अस्पताल में उनका किया जा रहा है। पांचों बदमाश डकैती को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। उनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, गुरुग्रामFri, 24 Jan 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में एनकाउंटर के बाद 5 बदमाश पकड़े, 2 को लगी गोली; जैकेट ने बचाई पुलिसवाले की जान

गुरुग्राम में पुलिस ने एनकाउंटर करने के बाद 5 बदमाशों को पकड़ लिया। इनमें से 2 बदमाशों को गोली लगी है। अस्पताल में उनका किया जा रहा है। पांचों बदमाश डकैती को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुरुग्राम में एनकाउंटर के बाद 5 अंतरराज्यीय बदमाशों को पकड़ा गया। पुलिस टीम की जवाबी गोलीबारी में दो बदमाश घायल हो गए, उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बाकी के 2 बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से तीन देशी पिस्तौल, पांच कारतूस, आठ खाली गोली के खोखे और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि इस मामले में सेक्टर 56 थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के मुताबिक, उन्हें गुरुवार रात सूचना मिली कि 5 बदमाश होशियार खान (22), बिलादीन उर्फ ​​बिल्ला (22), शाहरुख (23), मोहम्मद नसीम (23) और सलीम उर्फ ​​शमी (22) डकैती को अंजाम देने के लिए गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की ओर एक ऑटो रिक्शा में आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि एक टीम बनाई गई और जब उन्होंने ऑटो रिक्शा देखा तो पुलिसकर्मियों ने चालक को वाहन रोकने का संकेत दिया। इस पर ड्राइवर ने स्पीड बढ़ाकर भागने की कोशिश की और बैरिकेड और पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। पांचों बदमाश ऑटो रिक्शा से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगे।

गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि बदमाशों की एक गोली इंस्पेक्टर विश्व गौरव की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी और दूसरी गोली पुलिस वाहन की खिड़की पर लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें होशियार खान और बिलादीन उर्फ ​​बिल्ला घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में कुल आठ राउंड गोलियां चलीं, जिनमें से चार गोलियां बदमाशों ने चलाईं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने गुरुग्राम में एक और डकैती की थी। बिलादीन उर्फ ​​बिल्ला पर उत्तर प्रदेश में चोरी के पांच मामले दर्ज हैं, जबकि होशियार खान पर चोरी के चार मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि दोनों पर उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जबकि दो घायलों को भी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें