Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Election Commission told the parties what not to do in the last 48 hours

आखिरी 48 घंटे में क्या-क्या नहीं करना है, चुनाव आयोग ने पार्टियों को बता दिया

  • चुनाव आयोग ने सभी दलों के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं। इनमें आखिरी के 48 घंटों में क्या-क्या नहीं करना है, इसके बारे में साफ तौर पर बताया गया है। आइए जानते हैं कि चुनाव आयोग ने अपनी चिट्ठी में क्या-कुछ कहा।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
आखिरी 48 घंटे में क्या-क्या नहीं करना है, चुनाव आयोग ने पार्टियों को बता दिया

दिल्ली विधानसभा का चुनावी प्रचार अभियान अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है। इस बीच चुनाव आयोग ने सभी दलों के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं। इनमें आखिरी के 48 घंटों में क्या-क्या नहीं करना है, इसके बारे में साफ तौर पर बताया गया है। आइए जानते हैं कि चुनाव आयोग ने अपनी चिट्ठी में क्या-कुछ कहा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा लिखी चिट्ठी में राजनीतिक नेताओं, स्टार प्रचारकों और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। उनसे कहा गया है कि आप 48 घंटे के दौरान राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़ी किसी भी सार्वजनिक सभा या जुलूस को ना बुलाएंगें। ना ही उसमें भाग लेंगें और ना ही उसमें शामिल होकर उसका संबोधन करेंगें।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में हमने जासूसी कैमरे बांट दिए हैं; चुनाव के लिए केजरीवाल का इंतजाम

इस दौरान राजनीतिक मामलों से जुड़ी कोई भी प्रचार सामग्री जनता के सामने पेश नहीं की जाएगी। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। इसमें रेडियो, टीवी, केबल चैनल, इंटरनेट, बेवसाइट, सोशल मीडिया, प्रोजेक्टर और लाइव मीडिया जैसे माध्यम शामिल हैं। इनमें से किसी भी माध्यम से लोगों तक चुनावी प्रचार से जुड़ी सामग्री पेश नहीं की जाएगी।

इस चिट्ठी में ये भी कहा गया है कि इस दौरान चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार, पार्टी से जुड़े नेता और पार्टियों के स्टार प्रचारक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से बातचीत करने से बचें। साथ ही चुनाव से जुड़े मुद्दों पर किसी भी तरह का इंटरव्यू देने से भी बचें।

दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान अपने आखिरी दौर में है। पांच फरवरी को मतदान होना है। इसके बाद 8 फरवरी को चुनावों की गिनती के बाद पता चल जाएगा कि दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बन रही है। बीते दो बार से दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाने में कामयाब हुई है।

अब देखना होगा कि 2025 के चुनाव में आप फिर से सरकार बना पाती है या फिर बीजेपी अपना वनवास खत्म करके दिल्ली की कुर्सी को अपने नाम करती है। इस बीच कांग्रेस कितना प्रदर्शन कर पाती है, इसपर भी लोगों की नजर रहेगी।

ये भी पढ़ें:जिस बदमाश ने खुदको गोली से उड़ाया, मरने की पुष्टि के बाद कैसे हुआ जिन्दा?
ये भी पढ़ें:झारखंड का बढ़ा पारा, बीते साल से 4 डिग्री अधिक रहा तापमान; जानिए मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:झारखंड सरकार के 3 अफसरों पर लटकी तलवार, जानिए किन आरोपों में फंसे अधिकारी
अगला लेखऐप पर पढ़ें