Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Due to heavy crowd at New Delhi Railway Station, stampede occurred, many people fainted due to suffocation

नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में 3 बच्चों समेत 15 की मौत, 10 घायल; महाकुंभ जाने को उमड़ी थी भीड़

  • बताया जा रहा है कि प्रयागराज जाने के लिए भारी संख्या में यात्रियों की भीड़ उमड़ी थी। ऐसे में बहुत ज्यादा भीड़ होने के चलते दम घुटने के कारण कई लोगों की मौत हो गई। यह भगदड़ रात करीब 9.30 बजे मची थी।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में 3 बच्चों समेत 15 की मौत, 10 घायल; महाकुंभ जाने को उमड़ी थी भीड़

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 3 बच्चों और 10 महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में 10 अन्य लोग घायल भी हो गए। इस बात की जानकारी LNJP अस्पताल के चीफ केजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर ने दी। यह भगदड़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर भारी भीड़ उमड़ने के चलते मची थी। इस दौरान दम घुटने से कई लोगों की जान चली गई, साथ ही कई लोग बेहोश और जख्मी भी हो गए। बताया जा रहा है कि महाकुंभ में जाने वाली तीन ट्रेनों के यात्री एक ही समय पर प्लेटफॉर्म पर जमा थे, ऐसे में हजारों लोगों की भीड़ होने से लोगों का दम घुटने लगा और भगदड़ जैसे हालात बन गए। उधर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि नई दिल्ली स्टेशन पर हालात फिलहाल काबू में है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हो जाएं। अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे को लेकर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की। दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

उधर घटना को लेकर रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज रात करीब 10 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 के पास अनुमान से अधिक भीड़ की स्थिति पैदा हो गई। अचानक आई इस भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ यात्री बेहोश हो गए, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति की अफवाह फैल गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। बाद में भीड़ को कम करके स्थिति को नियंत्रित किया गया। उत्तर रेलवे ने अप्रत्याशित अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए तुरंत चार विशेष ट्रेनें चलाईं। अब भीड़ कम हो गई है। इस बीच, बेहोश और घायल यात्रियों को आरपीएफ और दिल्ली पुलिस द्वारा नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। दुर्भाग्यपूर्ण घटना की रेलवे द्वारा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।'

LG सक्सेना बोले- कई लोगों की मौत हुई

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण लोगों की मौत और उनके घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है। इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’

आगे उन्होंने लिखा, 'मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति को संभालने और उसका समाधान करने के लिए कहा है। मुख्य सचिव को DDMA उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं। मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है। मैं लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं।'

इससे पहले इस बारे में जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि ‘प्रयागराज एक्सप्रेस जब प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, तब प्लेटफॉर्म पर काफी लोग मौजूद थे। इसी बीच स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन भी लेट हो गईंऔर इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12,13 और 14 पर मौजूद थे। इसी बीच करीब 1500 जनरल टिकट भी बिक चुके थे इसलिए भीड़ बेकाबू हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 15 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ जैसी स्थिति थी।’

स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि बेटिकट लोगों ने पहले ही ट्रेन पर कब्जा कर रखा था, ऐसे में कंफर्म टिकट होने के बाद भी लोगों को ट्रेन में चढ़ने तक का मौका नहीं मिल सका। वहीं कई लोग तो प्लेटफॉर्म पर भी नहीं पहुंच सके।

रेलमंत्री बोले- स्थिति नियंत्रण में है

उधर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पर स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।’

इसी बीच भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली से चार नई महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने पत्रकारों से कहा, 'यात्री एक-दूसरे पर चढ़ गए। पीछे से लोगों को नहीं रोका गया, जिसकी वजह से भीड़ बढ़ती गई। सीढ़ियों पर लोग दबे हुए थे। कम-से-कम एक घंटे तक ऐसे हालात बने रहे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।'

यात्रियों ने प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। कई यात्रियों ने कहा बिना टिकट यात्री पहले से कब्जा जमाए बैठे थे। लोगों ने बताया कि ट्रेन के दरवाजे अंदर से बंद थे, एसी का टिकट होने के बाद भी अंदर बिना टिकट या जनरल टिकट वालों ने कब्जा कर रखा था। स्टेशन पर मौजूद पुलिसवालों ने भी ट्रेन के दरवाजे खुलवाने में मदद नहीं की। इसी दौरान भीड़ बढ़ती गई और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे।

NEW DELHI RAILWAY STATION

पीआरओ ने भगदड़ से किया इनकार

शुरुआत में जानकारी देते हुए दिल्ली फायर सर्विस ने बताया था कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में 15 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। 4 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

इस घटना पर आजतक से बात करते हुए रेलवे के पीआरओ दिलीप कुमार ने कहा था कि 'ज्यादा भीड़ जमा होने की सूचना मिली थी, हालांकि किसी तरह की भगदड़ या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हमारी टीम वहां मौजूद है और हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। आरपीएफ के जवान और मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद है।'

NEW DELHI RAILWAY STATION

आगे उन्होंने कहा कि ‘कल रविवार का दिन है, इसलिए हो सकता हो कि प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर ज्यादा लोग आ गए। हम विभिन्न गाड़ियों में लोगों के प्रयागराज जाने का प्रबंध करेंगे, जिससे लोगों को जाने में आसानी हो। ट्रेन की संख्या कम नहीं की गई थी और न ही कोई ट्रेन रद्द की गई। ज्यादा भीड़ आ गई। स्पेशल ट्रेन का प्रबंध किया जा रहा है।’

अगला लेखऐप पर पढ़ें