Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi-Dehradun Expressway 32 KM route from Akshardham to Baghpat is ready for inauguration

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर अक्षरधाम से बागपत तक 32 KM लंबा रूट तैयार, कब होगा उद्घाटन

Delhi Dehradun Expressway : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दो सेक्शन उद्घाटन के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से इसके लिए समय मांगा गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले एक्सप्रेसवे का उद्घाटन होने की संभवना है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानSun, 1 Dec 2024 08:26 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर अक्षरधाम से बागपत तक 32 KM लंबा रूट तैयार, कब होगा उद्घाटन

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) के दो सेक्शन उद्घाटन के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से इसके लिए समय मांगा गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले एक्सप्रेसवे का उद्घाटन होने की संभवना है। ऐसे में दिसंबर के आखिरी या जनवरी के पहले सप्ताह में उद्घाटन की उम्मीद की जा रही है। 

एक्सप्रेसवे के दोनों सेक्शन 32 किलोमीटर लंबे हैं। दिल्ली में 17 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड बनाया गया है। शेष 15 किलोमीटर का हिस्सा गाजियाबाद और बागपत की सीमा में है। एक्सप्रेसवे का काम दो सेक्शन में बांटकर किया गया है। बागपत के पास मवीकला गांव में एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है। एक्सप्रेसवे के दोनों सेक्शन तैयार हो गए हैं। 

एनएचएआई ने उद्घाटन की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। एक्सप्रेसवे पर पिछले दिनों भारी वाहन चलाकर देखे गए। इस तरह भार की जांच की गई। इसमें किसी प्रकार की खामी सामने नहीं आई। सुरक्षा ऑडिट भी पूरा हो गया है। एक्सप्रेसवे सुरक्षा मानकों पर खरा उतरा है। अन्य जांच भी पूरी हो गई हैं।

अक्षरधाम से बागपत तक तैयार हुआ : एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से लक्ष्मीनगर, गीता कॉलोनी, लोहे का पुल (कैलाश कॉलोनी), शास्त्री पार्क न्यू उस्मानपुर, करतारनगर, खजूरी खास चौक, बिहारीपुर, अंकुर विहार, शारदा सिटी, पावी पुश्ता (लोनी), मंडोला एनबीसीसी टाउनशिप से बापगत के (मवीकला) तक है। एक्सप्रेसवे को बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल से जोड़ा है। ईस्टर्न पेरिफेरल पहले से ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ है।

एनएचएआई के चेयरमैन निरीक्षण कर चुके : एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव ने पिछले दिनों एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया था। उन्होंने अधिकारियों को कई जगह दिशासूचक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। यह सभी काम उद्घाटन से पहले कराए जाने हैं। यह सभी काम दस दिन में पूरे हो जाएंगे। यह परियोजना वर्ष 2023 में पूरी होनी थी, लेकिन एक्सप्रेसवे के दोनों सेक्शन का काम पिछड़ गया। पहले काम पूरा होने का दावा 31 मार्च का किया गया था। इसके बाद 15 मई और 15 अगस्त की तारीख तय हुई थी।

प्रधानमंत्री से उद्घाटन कराने की तैयारी

सूत्रों ने बताया दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराया जाना है। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी रहेंगे। उद्घाटन की तारीख पीएमओ से तय होनी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कराया जाना है।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज सिंह ने कहा, ''दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दो सेक्शन उद्घाटन के लिए तैयार हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले दिसंबर आखिरी या जनवरी के पहले सप्ताह में उद्घाटन होने की उम्मीद है। एक्सप्रेसवे की सभी जांच पूरी हो गई है। कहीं कोई खामी सामने नहीं आई है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें