Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi woman hires contract killer to kill husband over property dispute

पंजाब से कांट्रेक्ट किलर बुलाकर पति को मरवाया, थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट; ऐसे खुला राज

दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक महिला ने पंजाब से कांट्रेक्ट किलर बुलाकर अपनी पति को मरवा दिया। उसके बाद थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। आखिरकार पुलिस ने मामले से पर्दा उठाते हुए कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार कर लिया है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब से कांट्रेक्ट किलर बुलाकर पति को मरवाया, थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट; ऐसे खुला राज

दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक महिला ने पंजाब से कांट्रेक्ट किलर बुलाकर अपनी पति को मरवा दिया। उसके बाद थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। आखिरकार पुलिस ने मामले से पर्दा उठा दिया।

दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में पंजाब से एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मृतक की पत्नी ने संपत्ति विवाद के चलते इस अपराध की साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि आरोपी बग्गा सिंह (19) को पंजाब के मुक्तसर से गिरफ्तार किया गया। यह मामला 3 फरवरी को तब सामने आया जब उत्तरी दिल्ली के शक्ति नगर इलाके में एफसीआई गोदाम के पास एक बरसाती नाले में एक आदमी का शव मिला।

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बंठिया ने एक बयान में कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिंगरप्रिंट के पहचान से पता चला कि मृतक पहाड़गंज निवासी सोनू नागर था। उसका आपराधिक इतिहास था। पोस्टमार्टम में मौत का कारण गला घोंटना बताया गया है।

उन्होंने बताया कि सोनू की पत्नी सरिता द्वारा गुलाबी बाग थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद जांच शुरू की गई। उसने दावा किया कि दो अज्ञात लोग उसके पति को मोटरसाइकिल पर उसके घर से ले गए थे। हालांकि, पुलिस को उसके बयान में विरोधाभास दिखी।

डीसीपी ने कहा कि इस मामले में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और आईपीडीआर डेटा का विश्लेषण किया। इससे पता चला कि हत्या से पहले पंजाब से कुछ लोग दिल्ली आए थे और अपराध स्थल के पास मौजूद थे।

आगे के विश्लेषण से पता चला कि सरिता और उसकी मां पंजाब के कई नंबरों के संपर्क में थीं। इनमें से एक का दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में सक्रिय रूप से उपयोग किया जा रहा था।

सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई कि सोनू समेत तीन लोग मोटरसाइकिल पर शक्ति नगर की ओर जाते देखे गए, जहां बाद में उसका शव फेंका गया। इन सुरागों के आधार पर पुलिस ने मुक्तसर में छापा मारा और बग्गा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान बग्गा ने अपराध कबूल कर लिया और बताया कि सरिता ने अपने पति की हत्या के लिए उसे किराए पर लिया था।

पुलिस ने बताया कि सरिता प्रॉपर्टी को लेकर विवाद के चलते सोनू से छुटकारा पाना चाहती थी। उसने कथित तौर पर बग्गा और गुरप्रीत के साथ मिलकर सोनू की हत्या की साजिश रची। दोनों ने गुलाबी बाग में सोनू के घर पर हत्या को अंजाम दिया और फिर शव को ठिकाने लगा दिया।

पुलिस ने बताया कि उसका साथी गुरप्रीत फिलहाल फरार है। बग्गा से सोनू का मोबाइल फोन बरामद किया गया है। साथ ही अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि अन्य लोगों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें