Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi weather forecast heat increased, temperature crossed 42 degrees celsius and hottest day of season

दिल्ली में आसमान से बरस रही ‘आग’, पारा 42 पार; मौसम का सबसे गर्म दिन रहा शनिवार

दिल्ली में सूरज के तल्ख तेवर के बीच धूप व गर्मी का सितम और तेज हो गया है। गर्मी से परेशान राजधानी के लोगों की मुसीबत शनिवार को और बढ़ गई। दिल्ली के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार चला गया। यह इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 06:03 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में आसमान से बरस रही ‘आग’, पारा 42 पार; मौसम का सबसे गर्म दिन रहा शनिवार

दिल्ली में सूरज के तल्ख तेवर के बीच टेम्प्रेचर का टॉर्चर तेज हो गया है। गर्मी से परेशान राजधानी के लोगों की मुसीबत शनिवार को और बढ़ गई। दिल्ली के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार चला गया। यह इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। हालांकि, शाम के समय मौसम ने करवट बदली और हल्के बादलों की आवाजाही के चलते लोगों को हल्की राहत मिली।

दिल्ली के लोग इस बार अप्रैल के महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी का सामना कर रहे हैं। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शनिवार की सुबह से ही तेज धूप रही। दोपहर में लोगों को गर्म हवा के थपेड़ों का भी अहसास हुआ। 

दिल्ली में रिज का इलाका शनिवार को सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के लोगों को दिन में तीन बजे के बाद से हल्की राहत मिली। मौसम में होने वाले बदलावों के चलते दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्के बादलों की आवाजाही शुरू हो गई।

आंधी से विमान सेवाएं प्रभावित हुईं

दिल्ली में शनिवार दोपहर धूल भरी आंधी के कारण एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान पर असर देखने को मिला। कई विमानों को इस दौरान एयरपोर्ट पर उतारा नहीं जा सका, जिसकी वजह से उनके पीछे आ रहे विमानों को भी हवा में रोकना पड़ा। शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट से कई विमानों ने देरी से घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरी। दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से सभी यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह एयरलाइंस से उड़ान के समय की स्पष्ट जानकारी लेकर ही घर से निकलें।

दिल्ली एयरपोर्ट पर हवा की दिशा बदलने के चलते पिछले कुछ दिनों से विमान सेवाओं पर असर पड़ रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई है कि हवा की दिशा बदलने के चलते आगामी 4 मई तक विमान सेवाओं पर असर देखने को मिल सकता है। विभिन्न विमानन कंपनियों ने भी इसे लेकर यात्रियों को जानकारी दी है। लेकिन शनिवार दोपहर धूल भरी आंधी के चलने से विमान सेवाओं पर कुछ देर तक असर देखने को मिला। इससे न केवल उड़ान भरने वाले विमान, बल्कि रनवे पर उतरने वाले विमान भी प्रभावित हुए।

दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से शनिवार को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा गया कि धूल भरी आंधी के कारण विमान सेवा प्रभावित हुई है। यात्रियों से अपील है कि वह अपनी उड़ान से संबंधित जानकारी के लिए उनकी वेबसाइट पर जाएं। इसके चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों को उड़ान के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। उनसे धैर्य बनाए रखने की अपील भी विमान कंपनी द्वारा की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें