Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi traffic police advisory implements 12 hour restrictions on chandni chowk road

दिल्ली में इन सड़कों पर ना जाएं; आवाजाही पर 12 घंटे के लिए रहेगी रोक, रोजाना रहेगा आदेश

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को जारी एक एडवाइजरी में कहा कि लाल किले से फतेहपुरी तक चांदनी चौक रोड पर रोजाना 12 घंटे के लिए आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में इन सड़कों पर ना जाएं; आवाजाही पर 12 घंटे के लिए रहेगी रोक, रोजाना रहेगा आदेश

दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा चांदनी चौक की सड़क पर लगाए गए यातायात प्रतिबंध को ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी रखा गया है। इसके तहत दिल्ली चांदनी चौक सड़क पर लाल किले से फतेहपुरी तक रोजाना 12 घंटे के लिए यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा। इसे लेकर मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, लाल किले से फतेहपुरी तक मुख्य चांदनी चौक रोड को दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक गैर-मोटर चालित वाहन (एनएमवी) क्षेत्र के रूप में अधिसूचित किया गया है।

इस आदेश को लागू कराने के लिए मुख्य चांदनी चौक रोड की ओर जाने वाली सभी सड़कों और गलियों पर बूम बैरियर लगाए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि चांदनी चौक की मुख्य सड़क पर लाल किला से फतेहपुरी तक वाहनों की आवाजाही सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक बंद रहेगी। यह सड़क 12 घंटे तक नो व्हीकल जोन रहेगी। इस आदेश को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए मुख्य चांदनी चौक रोड से जुड़ने वाली सभी सड़कों और गलियों पर बैरिकेट लगाए गए हैं।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस, शव वाहन, गर्भवती महिलाओं या बीमार व्यक्तियों को ले जाने वाले वाहन, दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस के वाहन, मरम्मत कार्यों में लगे वाहन (जिनमें उत्तर डीएमसी, दिल्ली पुलिस, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, लोक निर्माण विभाग, सीपीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और बैंक करेंसी वैन सहित सुरक्षा वैन शामिल हैं) एचसी सेन मार्ग और खारी बावली के जरिए प्रवेश कर सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से धैर्य रखने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और यातायात कर्मियों के साथ सहयोग करने की अपील की है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि मोटर चालकों से अनुरोध है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही सुगम यात्रा के लिए यातायात कर्मियों के साथ सहयोग करें।

वहीं 20 फरवरी से ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट गोलचक्कर को अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा है। इसकी वजह यह है कि ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में एलेक्रामा 2025 का आयोजन 22 फरवरी से 26 फरवरी तक होने वाला है।

इसको लेकर ट्रैफिक का डायवर्जन रहेगा। नोएडा यातायात पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर आईएफएस विला गोलचक्कर की ओर जाने वाले वाहन एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर, होते हुए एलजी गोलचक्कर से जगत फार्म या 130 मीटर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

(हिन्दुस्तान संवाददाता की रिपोर्ट पर आधारित)

अगला लेखऐप पर पढ़ें